scorecardresearch
 

सूखे लातूर में मंत्रीजी के लिए हेलिपैड बनाने पर बहाया 10,000 लीटर पानी!

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री एकनाथ खड़से पर सूखाग्रस्त लातूर का हेलिकॉप्टर से दौरा करने पर विपक्ष ने जमकर हमला बोला है. विपक्षी पार्टी एनसीपी ने आरोप लगाया है कि जहां लोग बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं वहां हेलिपैड बनाने के लिए 10 हजार लीटर पानी का खपत करना बिल्कुल गलत है.

Advertisement
X
खड़से ने कहा कि हेलिपैड बनाने में 200 लीटर पानी का इस्तेमाल हुआ
खड़से ने कहा कि हेलिपैड बनाने में 200 लीटर पानी का इस्तेमाल हुआ

Advertisement

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री एकनाथ खड़से पर सूखाग्रस्त लातूर का हेलिकॉप्टर से दौरा करने पर विपक्ष ने जमकर हमला बोला है. विपक्षी पार्टी एनसीपी ने आरोप लगाया है कि जहां लोग बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं वहां हेलिपैड बनाने के लिए 10 हजार लीटर पानी का खपत करना बिल्कुल गलत है. विपक्ष ने मंत्री के इस कदम की कड़ी आलोचना की.

विपक्ष के निशाने पर एकनाथ खड़से
दरअसल महाराष्ट्र भयंकर सूखे की चपेट में है. खासकर लातूर जिले में स्थिति भयावह है. यहां ट्रेन के जरिये पीने के लिए पानी पहुंचाया जा रहा है. वहीं सूखे का जायजा लेने हेलिकॉप्टर से जाने पर खड़से का विपक्ष ने जोरदार विरोध किया. विपक्ष ने कहा कि मंत्रीजी सड़क के रास्ते भी लातूर तक पहुंच सकते थे और हेलिपैड बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए 10 हजार लीटर पानी बचा सकते थे.

Advertisement

मामला तूल पकड़ने पर मंत्रीजी की सफाई
मामला तूल पकड़ने के बाद खड़से ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनपर विपक्ष का लगाया आरोप निराधार है. हेलिपैड बनाने के लिए केवल 200 लीटर पानी का इस्तेमाल किया गया था. लातूर के हालात को लेकर वो बेहद चिंतित हैं. खड़से लातूर शहर से 40 किलोमीटर दूर बेलकुंड में पानी की पुरानी टंकियों का उदघाटन करने गए थे.

Advertisement
Advertisement