महाराष्ट्र के कृषि मंत्री एकनाथ खड़से पर सूखाग्रस्त लातूर का हेलिकॉप्टर से दौरा करने पर विपक्ष ने जमकर हमला बोला है. विपक्षी पार्टी एनसीपी ने आरोप लगाया है कि जहां लोग बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं वहां हेलिपैड बनाने के लिए 10 हजार लीटर पानी का खपत करना बिल्कुल गलत है. विपक्ष ने मंत्री के इस कदम की कड़ी आलोचना की.
विपक्ष के निशाने पर एकनाथ खड़से
दरअसल महाराष्ट्र भयंकर सूखे की चपेट में है. खासकर लातूर जिले में स्थिति भयावह है. यहां ट्रेन के जरिये पीने के लिए पानी पहुंचाया जा रहा है. वहीं सूखे का जायजा लेने हेलिकॉप्टर से जाने पर खड़से का विपक्ष ने जोरदार विरोध किया. विपक्ष ने कहा कि मंत्रीजी सड़क के रास्ते भी लातूर तक पहुंच सकते थे और हेलिपैड बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए 10 हजार लीटर पानी बचा सकते थे.
मामला तूल पकड़ने पर मंत्रीजी की सफाई
मामला तूल पकड़ने के बाद खड़से ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनपर विपक्ष का लगाया आरोप निराधार है. हेलिपैड बनाने के लिए केवल 200 लीटर पानी का इस्तेमाल किया गया था. लातूर के हालात को लेकर वो बेहद चिंतित हैं. खड़से लातूर शहर से 40 किलोमीटर दूर बेलकुंड में पानी की पुरानी टंकियों का उदघाटन करने गए थे.