Eknath Shinde on petrol diesel: महाराष्ट्र को एकनाथ शिंदे के रूप में नए मुख्यमंत्री मिल चुके हैं. अब नई शिंदे सरकार लोगों को बड़ी राहत देने की योजना बना रही है. सोमवार को सीएम एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा कि जल्द ही उनकी सरकार महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने जा रही है.
केंद्र सरकार ने करीब 1.5 महीने पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की थी. केंद्र ने पेट्रोल और डीजल से क्रमश: 8 रुपये और 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी. इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य में पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने का फैसला किया था. महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर क्रमश: 2.08 रुपये और 1.44 रुपये प्रति लीटर वैट कम कर दिया था.
मेट्रो कारशेड का मुद्दा फडणवीस देखेंगे
सीएम शिंदे ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि मेट्रो कारशेड को वापस आरे में स्थानांतरित करने का मसला डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की देखरेख में होगा. उन्होंने कहा, 'मैंने देवेंद्र फडणवीस के साथ पिछली कैबिनेट में काम किया है. उनमें कार्य करने की असाधारण क्षमता है. हम फिर से लोगों की बेहतरी के लिए पूरे जोश के साथ मिलकर काम करेंगे.
देवेंद्र फडणवीस बने डिप्टी सीएम
दरअसल, नए सीएम एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के कई विधायकों ने बगावत कर दी थी. सभी बागी विधायक एकनाथ शिंदे के साथ असम के गुवाहाटी पहुंच गए थे. उद्धव ठाकरे की कई कोशिशों के बाद भी उनकी सरकार बच नहीं सकी थी. इसके बाद गुवाहाटी से लौटकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में नई सरकार का गठन किया गया. शिंदे सरकार को भाजपा का समर्थ मिला हुआ है, जिसमें देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनाया गया है.
विधानसभा में साबित किया बहुमत
बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के बाद शिंदे सरकार विधानसभा में पहली अग्निपरीक्षा भी पास कर चुकी है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार को 4 जुलाई को विधानसभा में बहुमत साबित करना था. बीजेपी के सहयोग से बनी इस सरकार ने 164 मत के समर्थन से सदन में अपना बहुमत साबित किया. इस दौरान सदन में बार-बार ED-ED (प्रवर्तन निदेशालय) के नारे लगाए जा रहे थे. इस पर उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'हां महाराष्ट्र में ईडी की मदद से सरकार बनी है. इसमें E मतलब Eknath Shinde और D मतलब Devendra Fadnavis है.'