scorecardresearch
 

एकनाथ शिंदे ने जालना यूनिट के आदेश को किया रद्द, पार्टी ने श्रीकांत पंगारकार को दी थी ये जिम्मेदारी

एकनाथ शिंदे ने एक पत्र जारी कर श्रीकांत पंगारकार को पार्टी की जालना यूनिट द्वारा दिए गए दायित्व के आदेश को कर दिया है. श्रीकांत ने शुक्रवार पूर्व राज्य मंत्री अर्जुन खोतकर की मौजूदगी में शुक्रवार को शिंदे गुट वाली शिवसेना में शामिल हुए थे. पंगारकार को जालना विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान का काम सौंपा गया था.

Advertisement
X
सीएम एकनाथ शिंदे और श्रीकांत पंगारकार. (फाइल फोटो)
सीएम एकनाथ शिंदे और श्रीकांत पंगारकार. (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने एक पत्र जारी कर पार्टी की जालना यूनिट के उस आदेश को रद्द कर दिया है, जिसमें श्रीकांत पंगारकार को जालना विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के लिए प्रचार अभियान का काम सौंपा था. श्रीकांत पंगारकार पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड में आरोपी है और हाल ही में जमानत पर बाहर आया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि श्रीकांत के पार्टी में शामिल होने के बाद से लगातार विरोध हो रहा था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने रविवार को एक पत्र जारी कर जालना में पार्टी द्वारा (जिला स्तर पर) जारी किए गए सभी आदेशों को अमान्य करार दिया है. एकनाथ शिंदे ने ये फैसला पार्टी में उनके शामिल होने के बाद उठ रहे विरोध को ध्यान में रखते हुए लिया है.

क्या था जालना यूनिट का आदेश

श्रीकांत पंगारकार ने पूर्व राज्य मंत्री अर्जुन खोतकर की मौजूदगी में शुक्रवार को शिंदे गुट वाली शिवसेना में शामिल हुए थे. पंगारकार को जालना विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान का काम सौंपा गया था. खोतकर ने पत्रकारों से कहा, 'पंगारकर पूर्व शिवसैनिक हैं और पार्टी में लौट आए हैं. उन्हें जालना विधानसभा चुनाव कैंपेन के प्रमुख के रूप में नामित किया गया है.' जालना सीट पर कांग्रेस के कैलाश गोरंट्याल का कब्जा है.

Advertisement

गौरी लंकेंश हत्याकांड में आरोपी है श्रीकांत

श्रीकांत पंगारकार पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड में आरोपी है. उन्होंने 5 सितंबर 2017 में पत्रकार गौरी लंकेश की उनके बेंगलुरु स्थित घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. महाराष्ट्र में कर्नाटक पुलिस की जांच के बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने श्रीकांत पंगारकार को अगस्त, 2018 में गिरफ्तार किया था और उन्हें कर्नाटक हाईकोर्ट ने 4 सितंबर को जमानत पर दे दी थी.

जानकारी के मुताबिक, श्रीकांत पंगारकार साल 2001 और 2006 के बीच अविभाजित शिवसेना के जालना नगरपालिका पार्षद रहे हैं. लेकिन साल 2011 में टिकट न मिलने पर उन्होंने शिवसेना छोड़कर हिंदू जनजागृति समिति ज्वाइन कर ली थी. 

इसके इतर बेंगलुरु की सेशन कोर्ट ने हाल ही में गौरी लंकेश हत्याकांड में शामिल आठ आरोपियों को जमानत दी है. इस साल सितंबर में कर्नाटक हाईकोर्ट ने चार अन्य आरोपियों को भी जमानत दे दी थी. इसके बाद 9 अक्टूबर को सेशन कोर्ट ने बेल पर राहत दे दी थी, जिसके बाद 11 अक्टूबर को वे जेल से रिहा हो गए थे.

महाराष्ट्र में एक चरण में होगा चुनाव

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement