महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस आज शाम को शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में फडणवीस के अलावा दो उपमुख्यमंत्री भी शपथ लेंगे. इस बीच एकनाथ शिंदे गुट से बड़ा बयान सामने आया है.
एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता दीपक केसरकर ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के तौर पर शिंदे शपथ लेंगे या नहीं. इसका ऐलान तो वही करेंगे. हम सभी ने शिंदे को बोला है कि अगर वह सरकार में नहीं रहेंगे तो शिवसेना से कोई नहीं रहेगा. हम चाहते हैं कि शिंदे सरकार में रहें.
उन्होंने कहा कि इस पर शिंदे विचार कर रहे हैं. एकनाथ शिंदे पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की बातें सुनते हैं. अगर पीएम मोदी और अमित शाह से कोई मैसेज आ जाए तो शिंदे बात नहीं टालेंगे. वह मान जाएंगे.
वहीं, शिंदे गुट के विधायक उदय सामंत ने कहा कि हम चाहते हैं कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लें. हमारे किसी विधायक को मुख्यमंत्री बनने की लालसा नहीं है. अगर शिंदे डिप्टी सीएम नहीं बनते हैं तो हमें भी कोई मंत्रिपद नहीं चाहिए. हम में से भी कोई मंत्री नहीं बनेगा.
बता दें कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के तमाम नेता मौजूद रहेंगे. CM के रूप में फडणवीस की ये तीसरी पारी होगी. हालांकि, अब तक कैबिनेट को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है. बुधवार शाम तक पावर शेयरिंग फॉर्मूले पर बातचीत चलती रही. कई राउंड की मीटिंग हो गई है. सूत्र बताते हैं कि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी में मंत्रिमंडल को लेकर लगभग सहमति बन गई है. सिर्फ बंटवारे और नामों का ऐलान होना बाकी है.
CM बनना चाहते थे एकनाथ शिंदे
चुनाव नतीजे आने के लगभग डेढ़ हफ्ते तक मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बना रहा. बताया जा रहा था कि एकनाथ शिंदे दोबारा मुख्यमंत्री बनना चाहते थे. हालांकि, महायुति की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी अपना मुख्यमंत्री चाहती थी. हुआ भी ऐसा ही. आखिरकार बुधवार को देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री चुन लिया गया.
हालांकि शिवसेना दोबारा एकनाथ शिंदे को ही सीएम बनाना चाहती थी. शिवसेना का तर्क था कि शिंदे सरकार की नीतियों की वजह से ही चुनाव में महायुति ऐसा प्रदर्शन कर सकी है.
अब एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया गया है. हालांकि, अभी तक साफ नहीं हुआ है कि वो गुरुवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे या नहीं. बताया जा रहा है कि शिंदे डिप्टी सीएम की पोस्ट के साथ-साथ गृह मंत्रालय भी चाह रहे थे. लेकिन गृह मंत्रालय बीजेपी के पास ही रहने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि शिंदे ने नाराज होकर साफ कर दिया था कि अगर गृह मंत्रालय नहीं मिलता है तो वो सरकार में शामिल नहीं होंगे. इस पर फडणवीस ने उनसे चर्चा भी की थी और भरोसा दिलाया था कि वो उनकी मांग पर आलाकमान से चर्चा करेंगे.
महाराष्ट्र में ऐसे रहे थे नतीजे
महाराष्ट्र में चुनाव में महायुति को 232 सीटें मिली हैं. बीजेपी ने 132, शिवसेना (शिंदे गुट) ने 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटें हासिल की हैं. गठबंधन की दो पार्टियों को 1-1 सीट पर जीत मिली है. दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी बुरी तरह पिछड़ गया है. ठाकरे की शिवसेना 20, शरद पवार की एनसीपी 10 और कांग्रेस 16 सीट ही जीत पाई.