scorecardresearch
 

'दादा को अनुभव है, शाम-सुबह शपथ लेने का...', एकनाथ शिंदे की अजित पवार पर चुटकी, जमकर लगे ठहाके

देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने बुधवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें शिंदे ने अजित पवार पर चुटकी ली, जिसके बाद जमकर ठहाके लगे.

Advertisement
X
एकनाथ शिंदे और अजित पवार के बीच जमकर हंसी-मजाक हुआ (फाइल फोटो-PTI)
एकनाथ शिंदे और अजित पवार के बीच जमकर हंसी-मजाक हुआ (फाइल फोटो-PTI)

महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने बुधवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें शपथग्रहण की जानकारी के साथ-साथ हल्का-फुल्का मजाक भी हुआ. इसमें शिंदे ने अजित पवार पर चुटकी ली, जिसके बाद जमकर ठहाके लगे.

Advertisement

दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर ने सवाल किया कि क्या अजित पवार और एकनाथ शिंदे भी कल डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे.

इसपर शिंदे ने कहा, 'अरे अभी तो फडणवीस ने बताया, मैंने बताया, कि शाम तक रुको तब बताता हूं.' शिंदे बोल ही रहे थे कि अजित पवार ने बीच में कहा, 'शिंदे का शाम तक पता चलेगा, मैं तो लेने वाला हूं कल शपथ.'

इसपर शिंदे ने कहा, 'दादा (अजित) को अनुभव है, शाम को भी लेने का (शपथ) और सुबह भी लेने का.' इसपर वहां जोर-जोर से ठहाके लगने लगे.

किस घटनाक्रम का जिक्र कर रहे थे एकनाथ शिंदे

दरअसल, वो मामला 2019 का है. तब महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को चुनाव हुए थे और नतीजे 24 अक्टूबर को आए थे. राज्य में किसी पार्टी या गठबंधन के सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करने की वजह से राज्य में 12 नवंबर को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था. शिवसेना के मुख्यमंत्री पद की मांग को लेकर बीजेपी से 30 साल पुराना गठबंधन भी तोड़ लिया था.

Advertisement

तब चुनावी नतीजे आने के बाद अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस ने सुबह-सुबह 8 बजे से भी पहले शपथ ले ली थी. इसमें देवेंद्र फडणवीस सीएम और अजित पवार डिप्टी सीएम बन रहे थे.

ये सबके लिए चौंकाने वाला था क्योंकि तब शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मिलकर चुनाव लड़ी थी. लेकिन ये दल सीएम पद पर फैसला नहीं ले पा रहे थे. इस बीच NCP के अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस यानी बीजेपी के साथ मिलकर शपथ ले ली थी. अजित का दावा था कि उनके साथ NCP के 54 विधायकों का समर्थन है. लेकिन बाद में सामने आया कि उनके साथ 2-3 विधायक ही हैं.

चाचा शरद पवार ने भी अजित के फैसले से खुद को अलग कर लिया था. शरद ने कहा था कि अजित ने पार्टी तोड़ने का काम किया है. सरकार चलाने लायक बहुमत ना मिलता देख तीन ही दिन में अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस दोनों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उद्धव ठाकरे सीएम बने.

महाराष्ट्र में मौजूदा स्थिति की बात करें तो NCP और शिवसेना दोनों दो-फाड़ हो चुकी हैं. शिवसेना का शिंदे गुट और अजित पवार का NCP गुट बीजेपी के साथ है. फिलहाल तीनों सरकार में थे. अब गुरुवार को शाम 5.30 बजे देवेंद्र फडणवीस की शपथ के साथ महायुति गठबंधन फिर से सरकार बना लेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement