scorecardresearch
 

'राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख का इनाम', शिंदे सेना के विधायक संजय गायकवाड़ का विवादास्पद बयान

राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में कहा, 'जब भारत उस मुकाम पर पहुंच जाएगा तब हम आरक्षण खत्म करेंगे, अभी भारत उस मुकाम पर नहीं पहुंचा है.' उनसे पूछा गया कि क्या जाति-आधारित आरक्षण के अलावा भारत में संस्थानों को मजबूत करने के बेहतर तरीके हैं.

Advertisement
X
शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़- फाइल फोटो
शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़- फाइल फोटो

शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की हाल ही में अमेरिका यात्रा के दौरान आरक्षण पर दिए गए बयानों को लेकर उनकी जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. उनके इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है. इसे लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुलढाणा पुलिस स्टेशन में संजय गायकवाड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के गुट के सदस्य संजय गायकवाड़ ने कहा, 'राहुल गांधी का वह बयान जिसमें उन्होंने भारत में आरक्षण खत्म करने की बात कही है, जनता से सबसे बड़ा झूठ है. एक तरफ महाराष्ट्र में आरक्षण की मांग उठ रही है, वहीं राहुल गांधी ने देश में आरक्षण खत्म करने का बयान दिया है.'

Advertisement

संजय गायकवाड़ ने कहा, 'आज वह देश से आरक्षण खत्म करने की भाषा बोल रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस का असली चेहरा दिखा दिया है. जो कोई भी राहुल गांधी की जीभ काटेगा, मैं उसे 11 लाख रुपये का इनाम दूंगा.' हाल ही में अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अखिल भारतीय जाति जनगणना की आवश्यकता के बारे में बात की और कहा कि इससे भारत के संस्थानों में कमजोर वर्गों की भागीदारी बेहतर होगी.

राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में कहा, 'जब भारत उस मुकाम पर पहुंच जाएगा तब हम आरक्षण खत्म करेंगे, अभी भारत उस मुकाम पर नहीं पहुंचा है.' उनसे पूछा गया कि क्या जाति-आधारित आरक्षण के अलावा भारत में संस्थानों को मजबूत करने के बेहतर तरीके हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हाल ही में राहुल गांधी के खिलाफ कई भद्दे कमेंट किए गए हैं.

Advertisement

सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी कौन हैं, वे पांच बार से सांसद हैं, वे भारत के लोकतंत्र में विपक्ष के नेता हैं. हिंसा से भरे ऐसे बयानों को कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है?' श्रीनेत ने कहा, 'मैं यह क्यों न कहूं कि अगर भाजपा और उनके गठबंधन सहयोगी इन हिंसक बयानों का सहारा ले रहे हैं, तो यह नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इशारे पर हो रहा है, इसे आपका पूरा राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है.' 

महाराष्ट्र में शिवसेना की सहयोगी भाजपा ने गायकवाड़ के बयान से तुरंत दूरी बना ली. महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, 'मैं गायकवाड़ की टिप्पणियों का समर्थन नहीं करूंगा. हालांकि, हम यह नहीं भूल सकते कि पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने आरक्षण का विरोध करते हुए कहा था कि इससे प्रगति प्रभावित होगी.'

Live TV

Advertisement
Advertisement