महाराष्ट्र के ठाणे में युवती ने अपने ही पिता पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ठाणे जिले में अपनी बेटी से यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 64 साल के एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक वर्तक नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि 18 साल की लड़की ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि इस साल 5 जुलाई को, जब घर में कोई नहीं था, तो उसके पिता ने उस पर फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए दबाव डाला.
उन्होंने कहा, जब उसने बात मानने से इनकार कर दिया तो आरोपी पिता ने उसे गलत तरीके से छुआ और उसकी पिटाई कर दी. शिकायत में कहा गया है कि उसके बाद ऐसा कई बार हुआ.
पीड़िता आखिरकार बुधवार को पुलिस के पास पहुंची और अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके आधार पर, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 , 75(2) (यौन उत्पीड़न) और 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत एफआईआर दर्ज की. उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपों की जांच कर रही है जिसके बाद आरोपी पिता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
दो दिन पहले ठाणे में नाबालिग से रेप
बता दें कि अभी दो दिनों पहले ही ठाणे जिले में एक रेप का मामला भी सामने आया था. एक शख्स ने शादी का झांसा देकर 13 साल की नाबालिग पड़ोसी के साथ कई बार रेप किया. नाबालिग ने जब संबंध बनाने से इनकार की, तो शख्स ने नाबालिग की पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को भिवंडी के न्यू आजाद नगर इलाके के रहने वाला 28 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने पहले लड़की से दोस्ती की. इसके बाद अक्सर उसके परिवार से मिलने लगा. एक दिन लड़की के माता-पिता जब काम पर गए हुए थे, तो वह उसके घर गया. फिर उसने लड़की से शादी करने का वादा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया.