scorecardresearch
 

Maharastra: तेज आंधी के बाद कई जगह टूटे इलेट्रिक पोल, जान जोखिम में डाल तार के नीचे से गुजर रहे हैं लोग 

महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के सेनगांव तहसील इलाके में लोग जानलेवा सफर करने को मजबूर हो रहे हैं. यहां तेज आंधी और बारिश के बाद कई जगहों पर बिजली के खंभे टूटकर नीचे गिर गए हैं. इसकी वजह से करीब 30 से 40 गांवों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही है. वहीं, बिजली के तारों के नीचे से निकलने के चलते लोगों की जान जोखिम में है. 

Advertisement
X
बिजली के खंबे टूटने की वजह से 30-40 गांवों की बिजली प्रभावित.
बिजली के खंबे टूटने की वजह से 30-40 गांवों की बिजली प्रभावित.

महाराष्ट्र के हिंगोली जिले से चौंकाने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. यहां के सेंनगाव तहसील इलाके में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है. अचानक आई तेज हवा के कारण कई जगहों पर इलेट्रिक पोल टूटकर गिर गए हैं. 

Advertisement

इसकी वजह से 30सें 40 गांवों की बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है. गांवों में गर्मियों के दौरान बिजली नहीं आ रही है. कई जगहों पर खेतों में लगे इलेट्रिक पोल भी टूटे हुए दिख रहे हैं. ऐसे में किसान अपने खेतों में जाने से भी डर रहे हैं. उन्हें डर है कि कहीं खेत में पानी लगाने के दौरान बिजली के तारों से करंट न उतर आए. 

यह भी पढ़ें- Maharastra: विमान की चपेट में आने से 32 राजहंसों की मौत, पर्यावरण कार्यकर्ता बोले- मामले की हो जांच

यातायात भी हो रहा प्रभावित 

खेत में टूटा पड़ा बिजली का खंभा.

वहीं, कई जगह रस्ते पर पोल गिरने से यातायात भी प्रभावित हुआ है. मगर, जिम्मेदार विभाग के लोग अभी भी कार्रवाई करने में ढील बरत रहे हैं. आलम यह है कि लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बिजली के तारों के नीचे से निकलने को मजबूर हैं. मगर, अभी तक बिजली विभाग की ओर से न तो टूटे हुए पोल सही करने की कवायद शुरू की गई है. न ही बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकी है. 

Advertisement

इलाके से सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर टूटे हुए बिजली के खंभे के ऊपर से गुजरने को मजबूर है. जबकि बिजली के तार उसके सिर के ऊपर लगा हुआ है. ऐसे में किसी के भी करंट की चपेट में आने की आशंका बनी हुई है. वहीं, कार सवार लोगों के लिए यहां से निकलना बंद हो गया है.

(इनपुट- ज्ञानेश्वर उंडल)

Live TV

Advertisement
Advertisement