scorecardresearch
 

मुंबई भगदड़ की प्रत्यक्षदर्शी बोली- किसी ने कहा 'फूल गिर गया', लोगों को लगा 'पुल गिर गया'

शिल्पा ने मामले की जांच कर रही रेलवे की टीम को बताया कि पुल पर काफी भीड़ थी, तभी किसी ने चिल्लाया 'फूल गिर गया' लेकिन वहां मौजूद लोगों को लगा कि 'पुल गिर गया', जिसके कारण भगदड़ मच गई.

Advertisement
X
एलफिंस्टन फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ का कारण
एलफिंस्टन फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ का कारण

Advertisement

29 सितंबर को मुंबई के रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने के कारण 22 लोगों की मौत हो गई थी. घटना के दौरान घायल हुई 19 साल की शिल्पा विश्वकर्मा ने कहा है कि भगदड़ सिर्फ एक अफवाह के कारण मची थी.

शिल्पा ने मामले की जांच कर रही रेलवे की टीम को बताया कि पुल पर काफी भीड़ थी, तभी किसी ने चिल्लाया 'फूल गिर गया' लेकिन वहां मौजूद लोगों को लगा कि 'पुल गिर गया', जिसके कारण भगदड़ मच गई.

जिस दौरान भगदड़ मची थी, उस समय शिल्पा भी वहां पर फंस गई थी. उन्होंने पैनल को बताया कि एक फूल बेचने वाला सीढ़ियों पर गिर गया था और वो जोर से चिल्लाया 'फूल गिर गया' , लेकिन लोगों ने समझा 'पुल गिर गया'. शिल्पा वहां पर वर्ली पारले से कोचिंग क्लास से लेकर आ रही थी, लेकिन भगदड़ के कारण सीढ़ियों पर फंस गई. उन्हें वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उन्हें बचाया.

Advertisement

गौरतलब है कि शुक्रवार को मची भगदड़ के कारण 22 लोगों की मौत हो गई थी. परेल और एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के बीच ओवर ब्रिज पर हुआ था, जिसमें 35 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

बताया गया था कि बारिश के कारण ओवर ब्रिज पर फिसलन थी, रेलिंग का हिस्सा टूटने से हादसा हुआ. सरकार ने हादसे में मारे गए सभी लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी. इस मुद्दे पर शिवसेना, मनसे ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था.

Advertisement
Advertisement