महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के चर्चित इंस्पेक्टर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक को नई पोस्टिंग मिल गई है. दया नायक को मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच में नई तैनाती दी गई है. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक ने मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच में पदभार भी संभाल लिया है. दया नायक ने खुद ट्वीट कर नई पोस्टिंग की जानकारी दी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दया नायक ने शनिवार को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की यूनिट 9 में कार्यभार ग्रहण कर लिया है. अधिकारियों के मुताबिक दया नायक के साथ ही पांच अन्य अधिकारियों को भी नई तैनाती दी गई है. पांच अन्य अधिकारियों को सुबुरबन मानखुर्द, मरीन ड्राइव, कांदिवली और मुंबई ट्रैफिक पुलिस में नई तैनाती दी गई है.
दया नायक ने ट्वीट कर कहा है कि महाराष्ट्र एटीएस के साथ तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच में अपनी नई पोस्टिंग जॉइन की है. उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी कहा- आशा है कि सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने और अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के मुताबिक मुंबई की सेवा करेंगे.
दया को 28 मार्च से था नई तैनाती का इंतजार
गौरतलब है कि दया नायक को 28 मार्च के दिन महाराष्ट्र एटीएस से मुंबई पुलिस में तबादला कर दिया गया था. दया नायक का तबादला किए जाने के करीब दो महीने होने को आए थे लेकिन उनको नई तैनाती नहीं दी गई थी. दया नायक को 28 मार्च के बाद से ही नई पोस्टिंग का इंतजार था. दया नायक करीब तीन साल तक महाराष्ट्र एटीएस में तैनात रहे.
लंबे समय बाद क्राइम ब्रांच में हुई वापसी
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक की मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच में करीब दो दशक बाद वापसी हुई है. दया नायक साल 1999 से 2003 के बीच अंधेरी सीआईयू में तैनात रहे जब अंडरवर्ल्ड की दहशत का दौर था. बाद में उन्हें कांदिवली थाने में तैनाती दी गई थी. अब सीआईयू मुंबई पुलिस के मुख्यालय तक ही सिमटकर रह गई है.
दया नायक चर्चित एंटीलिया जिलेटिन और हीरेन मनसुख मर्डर केस की जांच करने वाली महाराष्ट्र एटीएस की टीम में भी थे. इन मामलों की जांच बाद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को ट्रांसफर कर दी गई थी. एनआईए ने इस मामले में सीआईयू के प्रभारी रहे सचिन वाझे को गिरफ्तार कर लिया था.