scorecardresearch
 

छगन भुजबल के बेटे और भतीजे को ED का समन

ईडी ने विभिन्न वित्तीय अनियमितताओं और देश के बाहर के लेन-देन के अवैध ट्रांजेक्शन को लेकर पंकज और समीर से लिखित में जवाब मांगा है.

Advertisement
X
छगन भुजबल
छगन भुजबल

Advertisement

एनसीपी के सीनियर नेता और महाराष्ट्र के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री छगन भुजबल के बेटे पंकज भुजबल और भतीजे समीर भुजबल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है.

ईडी ने पंकज और समीर को फरवरी के पहले सप्ताह में ईडी के दफ्तर में तलब होने को कहा है. दोनों महाराष्ट्र सदन स्कैम और कई अन्य घोटालों में घिरे हुए हैं. इन घोटालों में करीब 900 से लेकर 1100 करोड़ तक के भ्रष्टाचार का अनुमान है.

लिखित में मांगा जवाब
ईडी ने विभिन्न वित्तीय अनियमितताओं और देश के बाहर के लेन-देन के अवैध ट्रांजेक्शन को लेकर पंकज और समीर से लिखित में जवाब मांगा है. ईडी के सूत्रों के अनुसार अब तक दोनों के जवाब से प्रवर्तन निदेशालय असंतुष्ट है इसलिए उन्हें पेश होने को कहा गया है.

ईडी के अधिकारी के अनुसार, 'अब तक एकत्र किए गए सबूतों, विभिन्न स्टेकहोल्डरों, कंपनियों के निदेशकों और लोगों से पूछताछ के आधार पर दोनों से सवाल किए जाएंगे. अगर आवश्यक हुआ तो तब एनसीपी नेता छगन भजुबल को भी तलब होने के लिए कहा जाएगा.'

Advertisement

सूत्रों की मानें तो ईडी आर्मस्ट्रॉग एनर्जी प्रा. लिमिटेड के डायरेक्टर्स पंकज और समीर से उस 30 करोड़ की लेन-देने के बारे में सवाल कर सकता है जिसमें आर्मस्ट्रांग एनर्जी के खाते से इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली 2 कंपनियों आर्मस्ट्रांग ग्लोबल और आर्मस्ट्रांग इन्फ्रास्ट्रक्चर सिंगापुर में किए गए.

दोनों को उनके द्वारा नियंत्रित कंपनियों में किए गए कई वित्तीय लेन-देन की जानकारी देनी होगी.

Advertisement
Advertisement