अपनी सहकर्मी से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने और उसकी पिटाई करने के आरोप में आज एक सरकारी इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया.
सिटी पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय ने बताया, 'लोक निर्माण विभाग में सब-इंजीनियर 36 साल के दुष्यंत ददसेना को अपनी महिला सहकर्मी और सब-इंजीनियर नीलांद्री साहू से छेड़छाड़ करने और उनकी पिटाई के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
रायगढ़ जिला मुख्यालय में विभाग के एसडीओ के आवास पर दुष्यंत ने कथित तौर पर नीलांद्री से छेड़छाड़ की.' बहरहाल, रायगढ़ के एसपी को दी गयी शिकायत में दुष्यंत ने भी नीलांद्रि पर अभद्रता का आरोप लगाया है.
पांडेय ने बताया, 'पीड़िता के बयान के मुताबिक, घटना सोमवार की शाम तब हुई जब दोनों धानागर-भूपदेवपुर गांव में एक सड़क परियोजना पर चर्चा के लिए एसडीओ के आवास पर गए. दुष्यंत किसी बात पर गुस्सा हो गए और उन्होंने नीलांद्री की पिटाई कर दी.' सिटी एसपी ने बताया कि महिला ने दुष्यंत पर अक्सर छेड़छाड़ करने और जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाया.
दुष्यंत के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी. उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.