पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में एक आईटी इंजीनियर ने अपने ही 60 वर्षीय पिता की हत्या कर दी. घटना पुणे की है. आरोपी परिवार के साथ गुराव इलाके में स्थित वृंदावन सोसाइटी में रहता था.
पुलिस के अनुसार, आरोपी का परिवार दक्षिण भारत से है. 28 वर्षीय आरोपी को शक था कि उसके पिता और पत्नी के बीच अवैध संबंध हैं, जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल मामले की तहकीकात जारी है.