scorecardresearch
 

दिनदहाड़े इंजीनियरिंग की छात्रा से रेप, हथियार दिखाकर जंगल में ले गया था बदमाश

नागपुर में एक इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो पैदल चलकर कॉलेज की तरफ जा रही थी. तभी एक शख्स वहां आया और कुल्हाड़ी दिखाकर उसे जंगल की तरफ ले गया, जहां उसके साथ रेप किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

महाराष्ट्र के नागपुर में एक इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यह घटना हिंगना पुलिस थाना क्षेत्र के वर्धा रोड स्थित जामठा इलाके के पास जंगल में हुई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि 22 साल की पीड़िता विदर्भ की रहने वाली है और नगपुर के हिंगना परिसर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसने अपने घर से कॉलेज जाने के लिए बस पकड़ी और नागपुर उतरी.

इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ रेप 

वह पैदल चलकर कॉलेज की तरफ जा रही थी. तभी एक शख्स वहां आया और कुल्हाड़ी दिखाकर उसे जंगल की तरफ ले गया और उसके साथ रेप किया. इस घटना के बाद से पीड़िता काफी डरी हुई है. पुलिस द्वारा उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है. 

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

इस घटना की सूचना उसने परिजनों को दी और थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने विभन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले पर पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि आरोपी के पास धारदार हथियार था. जो आमतौर पर चरवाहों के पास होता है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement