scorecardresearch
 

पुणे के इस मेट्रो स्टेशन का हाल देखिए, लबालब भर गया पूरा एरिया, IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी

वीडियो में पुणे मेट्रो स्टेशन के नीचे का पूरा एरिया पानी में डूबा नजर आ रहा है. ये हाल सिर्फ पुणे का नहीं बल्कि महाराष्ट्र के कई शहरों का है. मौसम विभाग ने 26 अगस्त तक मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान के अनुसार शहर में आने वाले दिनों में मध्यम बारिश हो सकती है जो अगले हफ्ते तक बढ़ सकती है.

Advertisement
X
पुणे के मेट्रो स्टेशन के नीचे भरा पानी
पुणे के मेट्रो स्टेशन के नीचे भरा पानी

देश के कई हिस्से भारी बारिश से जूझ रहे हैं. पानी ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. महाराष्ट्र में भी लोग बारिश से परेशान हैं. पुणे से एक वीडियो सामने आया है जिसमें मेट्रो स्टेशन के आसपास का इलाका पूरी तरह से पानी में डूबा नजर आ रहा है. भारी बारिश के बाद मुठा नदी बेसिन के खड़कवासला बांध से 35 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.

Advertisement

लबालब भरा मेट्रो स्टेशन के आसपास का इलाका

वीडियो में पुणे मेट्रो स्टेशन के नीचे का पूरा एरिया पानी में डूबा नजर आ रहा है. ये हाल सिर्फ पुणे का नहीं बल्कि महाराष्ट्र के कई शहरों का है. मौसम विभाग ने 26 अगस्त तक मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान के अनुसार शहर में आने वाले दिनों में मध्यम बारिश हो सकती है जो अगले हफ्ते तक बढ़ सकती है.

मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने भविष्यवाणी की है कि राजधानी और उसके उपनगरों में अगले 24 घंटों में 'भारी' से 'बहुत भारी' बारिश हो सकती है. 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

पुणे में भारी बारिश का अलर्ट

Advertisement

वहीं पुणे में मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र ने 25 अगस्त के लिए महाराष्ट्र के रायगढ़ में 'बहुत भारी बारिश' का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग की ओर से पुणे, नागपुर, पालघर, ठाणे और रत्नागिरी के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने अगले पांच दिनों के लिए नागपुर और मुंबई क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी भी दी है.

70 लोगों को किया गया था रेस्क्यू

पिछले महीने जुलाई में पुणे में इतनी बारिश हुई कि 70 लोगों का रेस्क्यू करने के लिए ऑपरेशन चलाना पड़ा और चार लोगों की मौत हो गई. रिहायशी इलाके में पानी भरने के बाद लोग फंस गए थे. दमकल विभाग को जानकारी मिलने के बाद नांव के सहारे लोगों को बाहर निकाला गया. टीम ने प्रभावित इलाकों में पहुंचकर नाव की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement