scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: BJP नेता पंकजा मुंडे की चीनी मिल का अकाउंट सीज, EPFO ने वसूले 92 लाख

वैद्यनाथ सहकारी चीनी मिल पर मार्च 2018 से अगस्त 2019 तक की अवधि के लिए पीएफ का 1 करोड़ 46 लाख रुपए का बकाया था। बकाया की वसूली के लिए सहायक आयुक्त के आदेश पर प्रवर्तन अधिकारी वानखेड़े द्वारा कार्रवाई की गई.

Advertisement
X
Pankaja Munde
Pankaja Munde
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंकजा मुंडे की वैद्यनाथ सहकारी चीनी मिल पर हुई कार्रवाई
  • मिल पर पीएफ का 1 करोड़ 46 लाख रुपए का बकाया

महाराष्ट्र में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे को बड़ा झटका लगा है. पंकजा मुंडे के मालिकाना हक वाली चीनी मिल का बैंक खाता सीज कर दिया गया है. यह कार्रवाई ईपीएफओ औरंगाबाद के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा की गई. विभाग ने वैद्यनाथ सहकारी चीनी मिल के बैंक खाते से पीएफ का बकाया 92 लाख रु की वसूली भी की. 

Advertisement

परली तालुका के पांगरी में स्थित वैद्यनाथ सहकारी चीनी मिल पर मार्च 2018 से अगस्त 2019 तक की अवधि के लिए पीएफ का 1 करोड़ 46 लाख रुपए का बकाया था. बकाये की वसूली के लिए सहायक आयुक्त के आदेश पर प्रवर्तन अधिकारी वानखेड़े द्वारा कार्रवाई की गई. 
 
संकट में चल रही चीनी मिल

पंकज मुंडे की चीनी मिल पिछले कुछ सालों से संकट में है. यह मिल मार्च से ही बंद है. कंपनी के 700 कर्मचारी सैलरी ना मिलने की वजह से मार्च में हड़ताल पर भी चले गए थे. यहां तक कि राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान भी कर्मचारियों ने सैलरी ना मिलने पर विरोध प्रदर्शन किया था. 

ईडी ने अजीत पवार की चीनी मिल पर की थी कार्रवाई

इस महीने की शुरुआत में सहकारी बैंक घोटाले के मामले में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार के रिश्तेदारों की चीनी मिल पर ईडी ने कार्रवाई की थी. वहीं, इस कार्रवाई को लेकर पवार ने कहा था कि अगर पूर्वाग्रह भरी इसी मानसिकता के साथ जांच होती रही, तो देश में लोकशाही खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा था, अगर प्रवर्तन निदेशालय (ED) उन सभी पार्टियों के खिलाफ, जो कि भाजपा के साथ नहीं हैं, जांच करता रहेगा तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा और ये स्थिति तानाशाही से कम नहीं होगी.

Advertisement

रिपोर्ट- रोहिदास हातागले

 

Advertisement
Advertisement