मुंबई में नौसेना के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा पर हमले के केस में पुलिस ने गिरफ्तारी की है. समता नगर पुलिस ने शिवसेना के दो कार्यकर्ताओं को अरेस्ट किया है. इसमें से एक शिवसेना का शाखा प्रमुख कमलेश कदम है, जबकि दूसरे का नाम संजय मांजरे है. वहीं, इस घटना को लेकर बीजेपी उद्धव सरकार पर हमलावर हो गई है.
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट किया कि वाह शिव सेना. एक बुजुर्ग सेनापति पर वार कर कितना सम्मान बढ़ाया आज आपने छत्रपति शिवाजी महाराज का. वाकई आप 'शेर' हैं. इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी ट्वीट किया था. उन्होंने कहा कि नौसेना के पूर्व अधिकारी की गुंडों ने सिर्फ इस वजह से पिटाई कर दी क्योंकि उन्होंने व्हाट्सएप पर एक मैसेज फॉरवर्ड किया था. उद्धव ठाकरे इस गुंडाराज को रोकिये. हम कड़ी कार्रवाई चाहते हैं और इन गुंडों को सजा मिलनी चाहिए.
क्या है पूरा मामला
नौसेना के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा की शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा पिटाई करने का एक वीडियो सामने आया था. शिवसेना के कार्यकर्ता नेवी के पूर्व अफसर को घसीटते हुए उनके घर से बाहर लाए और बुरी तरह से पीटा. बताया गया कि शिवसेना के कार्यकर्ता इस बात से नाराज थे कि नौसेना के पूर्व अधिकारी ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ऐसी तस्वीर व्हाट्सऐप पर फॉरवर्ड की थी, जिसमें छेड़छाड़ की गई थी और यही बात शिवसैनिकों को पसंद नहीं आई.
बीजेपी विधायक ने किया ट्वीट
घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक अतुल भातखलकर ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि यह शिवसेना की मानसिकता है, जो बुजुर्ग घर से बाहर निकल नहीं सकते उनको मारकर ये अपनी ताकत दिखा रहे हैं. बीजेपी विधायक ने मदन शर्मा की पिटाई का वीडियो भी ट्वीट किया है.
अभिनेत्री कंगना राणावत के कार्यालय की तोड़फोड़ करके अपनी मर्दानगी दिखाने वाले सत्ताधारी शिवसेना ने अब सत्ता के मद में एक बुजुर्ग भूतपूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा को मारपीट करते हुए उनकी आंख को जबरदस्त चोट पहुंचाई है। मुख्यमंत्री घरबैठे तानाशाही चला रहे है। pic.twitter.com/qF2NVcIN55
— Atul Bhatkhalkar (@BhatkhalkarA) September 11, 2020
उन्होंने लिखा कि अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर में तोड़फोड़ करके अपनी मर्दानगी दिखाने वाले सत्ताधारी शिवसेना ने अब सत्ता के मद में एक बुजुर्ग की पिटाई कर दी. उनकी आंख को चोट पहुंचाई गई है, मुख्यमंत्री घर बैठे तानाशाही चला रहे हैं. मामले में आरोपियों के खिलाफ समता नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 325, 143, 147, 149 के तहत शिकायत दर्ज कराई गई थी.