scorecardresearch
 

एग्जिट पोलः BMC में बीजेपी को 80-90 सीट और शिवसेना को 80-88 वार्ड मिलने का अनुमान

मुंबई में बीएमसी यानी बृहन्मुंबई महानगरपालिका के लिए मंगलवार को वोट डाले गए. बीएमसी की 227 सीटों पर वोटिंग हुई. महाराष्ट्र के बाकी 9 नगर निगम और 11 जिला परिषदों के लिए भी वोटिंग हुई. मुंबई में कुल 52.17 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.

Advertisement
X
एग्जिट पोल
एग्जिट पोल

Advertisement

महाराष्ट्र में मंगलवार को निकाय चुनाव हुए. मुंबई में इस बार शिवसेना और बीजेपी अलग-अलग लड़ रही हैं. हालांकि, बीएमसी पर अपने बूते काबिज होने की स्थिति में कोई नहीं है. बीजेपी और शिवसेना दोनों को इंडिया टुडे-एक्सिस के एक्जिट पोल में 80-90 और 80-88 सीटें मिल रही हैं.

BMC में किसे कितने वार्ड मिल सकते हैं
- शिवसेना को 32 फीसदी वोट मिल सकते हैं. सीट के हिसाब से शिवसेना के पास 80-88 वार्ड जा सकते हैं.

- बीजेपी को भी 32 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इसे वार्ड में बदलें तो इसकी संख्या 80-90 हो सकती हैं.

- सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को हो रहा है. यहां कांग्रेस 30 वार्ड तक सिमट सकती है.

- एनसीपी को 3 से 6 वार्ड मिल सकते हैं.

बीएमसी
कुल सीटें -227

शिवसेना-86-92

Advertisement

बीजेपी-80-88

कांग्रेस-30-34

एनसीपी-3-6

अन्य 2-7

नागपुर
कुल सीटें 151

शिवसेना-2-4

बीजेपी-98-110

कांग्रेस 35-41

बीएसपी- 1-2

अन्य 3-5

पुणे
कुल सीटें-162

शिवसेना 10-13

बीजेपी 77-85

कांग्रेस 60-66

एमएनएस-3-6

अन्य 1-3

ठाणे-131
शिवसेना 62-70

बीजेपी 26-33

कांग्रेस 2-6

एनसीपी 29-34

अन्य-0

2012 में किसे कितनी सीटें मिली थीं?
- 2012 में बीजेपी को मुंबई में 31 सीटें मिली थीं.

- शिवसेना को पिछली बार 75 सीटें मिली थीं.

- कांग्रेस को 52 सीटें मिली थीं.

कहां कितना फीसदी पड़ा वोट?
मुंबई में बीएमसी यानी बृहन्मुंबई महानगरपालिका के लिए मंगलवार को वोट डाले गए. बीएमसी की 227 सीटों पर वोटिंग हुई. महाराष्ट्र के बाकी 9 नगर निगम और 11 जिला परिषदों के लिए भी वोटिंग हुई. मुंबई में कुल 52.17 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.

2275 उम्मीदवार मैदान में
बीएमसी की 227 सीटों के लिए 2275 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीएमसी के साथ ठाणे, पुणे, नासिक समेत 10 महानगर पालिकाओं के लिए भी मतदान डाले गए. 23 फरवरी को इन चुनावों के नतीजे आएंगे.

Advertisement
Advertisement