बीजेपी के एक नेता ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले होने की संभावना है जबकि नाराज शिवसेना विपक्ष में बैठेगी.
बीजेपी नेता ने पीटीआई को बताया, ‘कैबिनेट विस्तार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत लौटने के बाद होने की संभावना है. यह निश्चित तौर पर शीतकालीन सत्र से पहले होगा.’
उन्होंने कहा, ‘कहीं न कहीं, शिवसेना ने हमारे साथ नहीं रहने का फैसला किया है. इसलिए कैबिनेट विस्तार के बाद भी कैबिनेट में सिर्फ बीजेपी नेता होंगे. जैसे ही हमारे नामितों की सूची केंद्रीय नेताओं द्वारा मंजूर हो जाएगी हम इस पर आगे बढ़ जाएंगे.’
इस बीच, कोर कमेटी की बैठक के बारे में बात करते हुए एकनाथ खड़से ने कहा, ‘हमने विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा की है. हमने मतदान की पद्धति पर चर्चा की. हम मतदान पद्धति का विश्लेषण करने की कोशिश कर रहे हैं. जहां कहीं हमें कम वोट मिला है, हम कारण ढूंढने और नतीजे बेहतर करने के लिए किए जा सकने वाले उपायों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.’