scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: चुनाव से पहले गोंदिया में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, नक्सली ठिकाने से मिला डेटोनेटर

महाराष्ट्र के गोंदिया में चुनाव से पहले एक नक्सली ठिकाने से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. मौके से कई नक्सली साहित्य भी जब्त किया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि चुनाव को देखते हुए ऐसे इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होने हैं.

Advertisement
X
यह AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. इसके साथ ही नक्सली साहित्य भी मौके से जब्त किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक गोंदिया जिले के टेकजरी पहाड़ियों में नक्सली ठिकाने पर पुलिस की छापेमारी में विस्फोटक पकड़ा गया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि बरामद सामग्रियों में जिलेटिन की छड़ें, इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, लोहे की कीलें, तारों के बंडल, बैटरियां और एक एल्यूमीनियम कुकर शामिल हैं.

राज्य में विधानसभा चुनावों को देखते हुए महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है. गुप्त सूचना के आधार पर सालेकसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस ठिकाने से विस्फोटक बरामद किए गए हैं.

इस मामले में भारतीय न्याय संहिता और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है. इस ऑपरेशन के बाद सुरक्षा बलों ने सतर्कता बढ़ा दी है ताकि चुनावी माहौल में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोका जा सके. 

नक्सली गतिविधियों पर कड़ी निगरानी

अधिकारियों का मानना है कि नक्सलियों ने इन सामग्रियों का इस्तेमाल सुरक्षा में बाधा डालने और हिंसा फैलाने के लिए करने की योजना बनाई होगी. एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखते हुए संभावित नक्सली गतिविधियों की कड़ी निगरानी कर रही है.

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में पूरे राज्य में चुनाव होंगे और 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement