scorecardresearch
 

IIT बॉम्बे की छात्रा को Facebook से 2 करोड़ रुपये का ऑफर

आईआईटी बॉम्बे की छात्रा आस्था अग्रवाल को फेसबुक ने 2 करोड़ रुपये का जॉब पैकेज ऑफर किया है. 20 साल की जयपुर की छात्रा कंप्यूटर साइंस की तृतीय वर्ष की छात्रा है.

Advertisement
X
IIT-Bombay
IIT-Bombay

आईआईटी बॉम्बे की छात्रा आस्था अग्रवाल को फेसबुक ने 2 करोड़ रुपये का जॉब पैकेज ऑफर किया है. 20 साल की जयपुर की छात्रा कंप्यूटर साइंस की तृतीय वर्ष की छात्रा है.

Advertisement

फेसबुक की तरफ से किसी अंडरग्रैजुएट को ऑफर होने वाला ये सबसे अधिक पैकेज है. खबर मिलते ही आस्था का पूरा परिवार जश्न में डूबा हुआ है. आस्था ने कहा, 'मैंने मई-जून में कैलिफोर्निया में फेसबुक के साथ ट्रेनिंग की थी. उन्होंने तभी मेरा काम देखा था और मुझे प्लेसमेंट से पहले ही चुन लिया था.'

आस्था ने बताया, 'मैं सॉफ्टवेयर तैयार करती थी. वह मेरे काम से संतुष्ट थे और मुझे जॉब ऑफर की. जब मैंने सहमति जताई तो उन्होंने मुझे कंफर्मेशन लेटर भेजा.' आस्था अब बेसब्री से अपना चौथा साल खत्म होने के इंतजार में है, ताकि अक्टूबर 2015 में फेसबुक से जुड़ सके. इसके पहले आस्था भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए साल 2009 में जूनियर साइंस इंटरनेशल ऑलंपियाड में चुनी गई थीं.

आस्था की मां शोभा अग्रवाल ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा देना था. कैंपस प्लेसमेंट के दौरान आईआईटी बॉम्बे पांच छात्रों को 1.42 करोड़ रुपये का पैकेज मिल चुका है.

Advertisement
Advertisement