scorecardresearch
 

महाराष्ट्र : शौचालय बनवाने के लिए आए 50 हजार पोस्टकार्ड

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर में मुंबई में महिलाओं के लिए शौचालय की मांग के संबंध में 50,000 पोस्टकार्ड आए हैं. एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि इन सभी पोस्टकार्डो को भेजने वाली उनकी 'बहनें' हैं. मुंबई में काम करने वाली महिलाओं ने 'अपने बड़े भाई' मुख्यमंत्री दवेंद्र फडणवीस का ध्यान शौचालयों की समस्या की ओर खींचने के लिए 50,000 पोस्टकार्ड भेजे. इन पोस्टकार्डो को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पोस्ट किया गया था. इनमें उन्होंने पूरे शहर में स्वच्छ, साफ शौचालय की कमी होने की शिकायत की है.

Advertisement
X
devendra fadnavis
devendra fadnavis

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर में मुंबई में महिलाओं के लिए शौचालय की मांग के संबंध में 50,000 पोस्टकार्ड आए हैं. एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि इन सभी पोस्टकार्डो को भेजने वाली उनकी 'बहनें' हैं. मुंबई में काम करने वाली महिलाओं ने 'अपने बड़े भाई' मुख्यमंत्री दवेंद्र फडणवीस का ध्यान शौचालयों की समस्या की ओर खींचने के लिए 50,000 पोस्टकार्ड भेजे. इन पोस्टकार्डो को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पोस्ट किया गया था. इनमें उन्होंने पूरे शहर में स्वच्छ, साफ शौचालय की कमी होने की शिकायत की है.

Advertisement

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की उपाध्यक्ष शालिनी ठाकरे ने कहा, मुंबई जैसा महानगर महिलाओं को सुविधाजनक अंतराल पर स्वच्छ और साफ शौचालय प्रदान करने में विफल हैं. राज्य के अन्य जिलों में स्थिति बदतर है. इसीलिए हमने 'माई राइट टू क्लीन टॉयलेट' नाम से योजना शुरू की है.

उन्होंने दावा किया कि महिलाओं के लिए साफ और स्वच्छ शौचालय कोई राजनीतिक मांग नहीं है. शहर में महिलाओं की स्वच्छता की चिंता एक गंभीर मामला है, क्योंकि शौचालयों की कमी की वजह से उन्हें अनेक सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों से जद्दोजहद करनी पड़ती है.

कई सारी 'बहनों' की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए फडणवीस ने इस मामले को प्राथमिकता दी है. इसका हल निकालने के लिए वह अगले हफ्ते शालिनी ठाकरे से मुलाकात करेंगे.

शालिनी ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण में सामने आया है कि मुंबई में तकरीबन 4,500 शौचालय हैं, जिनमें से 65 फीसदी केवल पुरुषों के लिए हैं. इनमें से कई शौचालयों में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है और ज्यादातर शौचालय गंदे हैं.

Advertisement

इन पोस्टकार्डो को मुख्यमंत्री फडणवीस के दफ्तर भेज दिया गया था. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने इस अभियान पर जोर देने के लिए उपनगर मलाड के डिंडोशी में 50 पूर्व निर्मित शौचालयों का उद्घाटन किया था.

इनपुट- IANS

Advertisement
Advertisement