महाराष्ट्र सरकार ने लंदन में पिछले वर्ष ललित मोदी के साथ मुलाकात को लेकर मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया के स्पष्टीकरण को संतोषजनक पाने के बाद उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दे दी है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने शुक्रवार को कहा कि मारिया से उनकी पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी से पिछले वर्ष जुलाई में हुई मुलाकात के बारे में सूचना मांगने वाले अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) केपी बख्शी ने यह निष्कर्ष निकाला है कि आईपीएस अधिकारी ने भारत में धनशोधन के आरोपों का सामना कर रहे ललित मोदी से मुलाकात करके किसी सेवा नियम का उल्लंघन नहीं किया.
फडनवीस ने कहा, 'केपी बख्शी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि राकेश मारिया ने जब ललित मोदी से लंदन में मुलाकात की तो उन्होंने कोई (सेवा) आचरण नियम नहीं तोड़ा. उन्होंने यह भी कहा कि मारिया की ओर से बख्शी को दिया गया स्पष्टीकरण संतोषजनक लगता है.' इस बीच मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मारिया के संभावित स्थानांतरण की सभी अफवाहें केवल मीडिया की ओर से गढ़ी गई थीं और उन्हें स्थानांतरित करने की कोई योजना नहीं है.
उच्च पद पर तैनात अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा, 'यह लगभग असंभव है कि मारिया का स्थानांतरण किया जाएगा. मुख्यमंत्री की वर्तमान में उन्हें स्थानांतरित करने की ऐसी कोई योजना नहीं है.'
मारिया उस समय विवादों में घिर गए थे जब पिछले सप्ताह एक टेलीविजन चैनल ने मारिया की पूर्व आईपीएल प्रमुख के साथ एक तस्वीर प्रसारित की. मारिया ने उसके बाद एक बयान जारी करके कहा कि उन्होंने वास्तव में पूर्व आईपीएल प्रमुख से पिछले वर्ष लंदन में मुलाकात ललित मोदी के वकील के आग्रह पर की थी.
इनपुट: भाषा