केंद्र और महाराष्ट्र में सहयोगी होने के बावजूद शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधा है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि फर्जी डिग्रियां दिखाना चलन बन गया है.
उद्धव ने महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी का नाम लिए बिना गुरुवार को दादर में एक किताब के विमोचन समारोह में यह बात कही. उन्होंने कहा, 'राजनीति में फर्जी डिग्री दिखाना एक चलन बन गया है. सीधे सादे तरीके से सही काम करें. झूठी चीजों के पीछे क्यों भागते हैं.'
पंकजा मुंडे पर लगे आरोपों को भी बताया गंभीर
बहरहाल, शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ठाकरे की टिप्पणियों का निशाना स्मृति ईरानी भी हैं जिनका कथित फर्जी डिग्री का मामला अदालत पहुंच गया है. जिस किताब का विमोचन समारोह था वह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता मनोहर जोशी ने लिखी है. '
ठाकरे ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप गंभीर हैं. लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर टिप्पणी नहीं की. उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'पंकजा मुंडे के खिलाफ आरोप गंभीर हैं लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को इस पर निर्णय करना चाहिए.'
(इनपुट: भाषा)