महाराष्ट्र के नांदेड़ में तैराकी का आनंद लेने नदी में गई दो बहनों समेत तीन लड़कियों की मौत हो गई. दोनों बहनें अपने माता-पिता के सामने ही नदी में डूब गई. यह घटना सोमवार दोपहर किनवट तालुका में हुई. मृतक लड़कियों की पहचान 21 वर्षीय ममता शेख जावेद, 16 वर्षीय पायल देवीदास कांबले और स्वाति देवीदास कांबले के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: नदी में डूबने से चाचा-भतीजे की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, देवीदास कांबले और उनके रिश्तेदार मटन पार्टी करने के लिए किनवट तहसील के मारेगांव लाहान में पेंगांगा नदी के पास गए थे. सभी ने पार्टी में खाना खाया. इसके बाद शेख जावेद, मिथुन बिहारी, ममता शेख जावेद, पायल कांबले, स्वाति कांबले और कुछ अन्य लोग नहाने के लिए नदी में गए.
'एक-दूसरे पर पानी फेंककर नहाने का ले रहे थे आनंद'
इस दौरान सभी एक-दूसरे पर पानी फेंककर नदी में नहाने का आनंद ले रहे थे. तभी एक लड़की डूबने लगी. उसे बचाने गई दो अन्य लड़कियां भी डूब गई. मृतक पायल कांबले और स्वाति कांबले सगी बहनें थीं. दूसरी लड़की है ममता शेख जावेद, जो रिश्तेदार है.
ये भी पढ़ें- BEGUSARAI: बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए दो दोस्तों की मौत, एक की पिछले साल हुई थी शादी
'घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल'
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लाइफगार्ड्स की मदद से शवों को पानी से बाहर निकाला गया. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शव जब पानी से बाहर निकाला गया, तो माता-पिता सदमे में आ गए. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.