scorecardresearch
 

रवि पुजारी गैंग के बदमाशों ने किया था शाहरुख के दफ्तर का दौरा, फरहा खान पर भी खतरा

गैंगस्टर रवि पुजारी के निशाने पर बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां हैं. फरहा खान और महेश भट्ट को रवि पुजारी से जान का खतरा था. फिल्म निर्माता महेश भट्ट को मारने की साजिश को नाकाम करने के बाद पुजारी गैंग के गिरफ्तार बदमाशों ने इस बात का खुलासा किया.

Advertisement
X
फरहा खान (फाइल फोटो)
फरहा खान (फाइल फोटो)

गैंगस्टर रवि पुजारी के निशाने पर बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां हैं. फरहा खान और महेश भट्ट को रवि पुजारी से जान का खतरा था. फिल्म निर्माता महेश भट्ट को मारने की साजिश को नाकाम करने के बाद पुजारी गैंग के गिरफ्तार बदमाशों ने इस बात का खुलासा किया.

Advertisement

पुजारी गैंग के बदमाशों ने बताया कि फिल्म निर्माता महेश भट्ट के अलावा फराह खान और शाहरुख खान के दफ्तर की भी रेकी की गई थी. महेश भट्ट को 5 नवंबर को मारने का प्लान था. इसकी साजिश अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने रची थी. उसने अपने शूटरों को 'प्योर शॉट' देने का ऑर्डर दिया था. लेकिन मुंबई क्राइम ब्रांच ने यह प्लान फेल कर दिया. 23 अगस्त को जुहू में फिल्म निर्माता करीम मोरानी के घर हुई फायरिंग के सिलसिले में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि पुजारी ने मोरानी ब्रदर्स और महेश भट्ट की सुपारी के रूप में अपने शूटरों को11 लाख रुपये दिए थे. इनमें पांच लाख रुपये अकेले मोरानी फायरिंग से जुड़े आरोपियों को मिले थे. पुजारी के गिरफ्तार साथियों ने खुलासा किया है कि रवि पुजारी ने उन्हें भट्ट की सुपारी देते हुए कहा था, 'मोरानी फायरिंग से फायदा नहीं हुआ, अब प्योर शॉट दे दो.' मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुजारी गैंग के काम करने के तरीकों के बारे में भी बताया.

Advertisement
Advertisement