scorecardresearch
 

अमरनाथ यात्रा: किसानों ने बाबा बर्फानी को लगाया प्याज का भोग, कारण कर देगा हैरान

महाराष्ट्र के एक किसान ने अपने घर से पांच किलो प्याज लेकर अमरनाथ यात्रा की शुरुआत की. इसके बाद देश भर के प्याज किसानों की ओर से बाबा अमरनाथ (बाबा बर्फानी) को प्रसाद के रूप में पांच किलो प्याज चढ़ाया. बाबा बर्फानी से प्रार्थना कर मांग की कि प्याज की फसल को उचित मूल्य मिले. वहीं, किसान ने वहां मौजूद और दिन-रात सुरक्षा कर रहे सैनिकों को प्याज का प्रसाद दिया.

Advertisement
X
प्याज किसान संजय साठे.
प्याज किसान संजय साठे.

महाराष्ट्र के नैताले में प्याज उत्पादक किसान संजय साठे ने अपने घर से पांच किलो प्याज लेकर अमरनाथ यात्रा की शुरुआत की. छह दिनों की यात्रा में ट्रेन, घोड़े और पैदल चलने के बाद देश भर के प्याज किसानों की ओर से बाबा अमरनाथ (बाबा बर्फानी) को प्रसाद के रूप में पांच किलो प्याज चढ़ाया और प्रार्थना की. किसान ने बाबा से मांग की कि प्याज की फसल को उचित मूल्य मिले.

Advertisement

साथ ही यह भी प्रार्थना कि केंद्र और राज्य सरकारों को प्याज के आयात और निर्यात की सही नीति तय करने की सद्बुद्धि मिले. उन्होंने वहां मौजूद दिन-रात सुरक्षा में तैनात सैनिकों को प्याज का प्रसाद दिया. किसान रवींद्र साठे ने पहलगाम से बाबा अमरनाथ गुफा तक बारिश और बर्फबारी में कठिन यात्रा कर पांच किलो प्याज साथ लिया था.  सुरक्षा गार्डों ने साठे को गुफा में प्याज ले जाने से रोका था.

जांच के बाद प्याज चढ़ाने की मिली अनुमति

लेकिन, साठे ने कहा कि अन्य लोग अपनी आस्था के अनुसार प्रसाद चढ़ाते हैं. इस हिसाब से मेरा मानना ​​है कि मैं अपने खेत में उगे प्याज को प्रसाद के रूप में भगवान के लिए लेकर आया हूं. जांच के बाद उन्होंने अनुमति दे दी गई. नैताले के प्याज उत्पादक किसान संजय साठे अमरनाथ यात्रा के लिए अपने साथ पांच किलो प्याज ले गए और पुजारियों ने बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा के सामने दान पेटी को छुआ और उन्हें वापस दे दिया.

Advertisement

किसान संजय साठे ने कहा कि पिछले साल से प्याज की कोई कीमत नहीं है, इसलिए उत्पादन की लागत भी पूरी नहीं हो पा रही है. किसान कर्जदार हो रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार को ध्यान देना चाहिए और उन्हें सद्बुद्धि देनी चाहिए ताकि उन्हें अच्छा पैसा मिल सके.

सभी किसानों की ओर से चढ़ावा चढ़ाया

किसान ने आगे कहा मैं भी सभी भारतीय किसानों की ओर से अपने खेत में दिन-रात मेहनत कर उगाए गए प्याज को बाबा अमरनाथ की गुफा में चढ़ावा चढ़ाया. बता दें कि अमरनाथ यात्रा पूरी दुनिया में चर्चित है. भगवान शंकर की पवित्र गुफा के रूप में इसकी बड़ी प्रतिष्ठा है. कई राज्यों से श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए यात्रा कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement