कृषि कानून के खिलाफ सोमवार को मुंबई के आजाद मैदान में हजारों की संख्या में किसान जुटे. महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों से किसान यहां पहुंचे थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री एनसीपी प्रमुख शरद पवार समेत अन्य महाराष्ट्र के नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कृषि कानून के मसले पर शरद पवार ने केंद्र को घेरा और कहा कि इन कानूनों को बिना चर्चा के पास किया गया.
मुंबई में आंदोलन के बड़े अपडेट:
04.20 PM: प्रदर्शनकारी किसान आजाद मैदान छोड़ चुके हैं, वो मार्च के लिए निकल रहे हैं.
03.00 PM: किसानों की इस सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा कि आज देशभर में शांतिपूर्ण तरीके से किसानों का आंदोलन चल रहा है. शरद पवार ने कहा कि राज्यपाल के पास कंगना रनौत से मिलने का वक्त है, लेकिन आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने का वक्त नहीं है.
शरद पवार ने कहा कि केंद्र ने बिना किसी चर्चा के कृषि कानूनों को पास कर दिया, जो संविधान के साथ मजाक है. अगर सिर्फ बहुमत के आधार पर कानून पास करेंगे तो किसान आपको खत्म कर देंगे, ये सिर्फ शुरुआत है. महाराष्ट्र में कभी ऐसा राज्यपाल नहीं आया, जिसके पास किसानों से मिलने का वक्त नहीं है.
देशाच्या स्वातंत्र्यसंग्रामात आक्रमकपणाची भूमिका मुंबईने घेतली, संयुक्त महाराष्ट्राच्या मागणीसाठी मुंबईतील कष्टकरीवर्ग रस्त्यावर उतरला, यावेळेस महाराष्ट्राच्या कानाकोपऱ्यातून शेतकरी आंदोलनाला पाठिंबा देण्यासाठी लोक मुंबईला आले आहेत,त्या सर्वांचे खा. @PawarSpeaks यांनी आभार मानले. pic.twitter.com/ozW2lr8pjq
— NCP (@NCPspeaks) January 25, 2021
02.00 PM: आजाद मैदान में रैली के बाद किसानों को राजभवन तक मार्च निकालना था. लेकिन सभी किसानों को वहां तक जाने की इजाजत नहीं मिली है. ऐसे में अब कुल 23 किसानों का प्रतिनिधिमंडल ही राजभवन जाएगा और अपनी मांगों को सामने रखेगा.
महाराष्ट्र: मुंबई के आजाद मैदान में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने किसानों के प्रदर्शन में भाग लिया। https://t.co/3igfiBtNk5 pic.twitter.com/HUJLEgcUNn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2021
01.30 PM: एनसीपी प्रमुख शरद पवार किसानों की सभा में पहुंच गए हैं. आजाद मैदान में हजारों की संख्या में किसान जुटे हैं और कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. यहां आदित्य ठाकरे को भी आना था, लेकिन उन्होंने अपनी ओर से किसी प्रतिनिधि को भेजा है.
01.00 PM: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आजाद मैदान में किसानों की रैली पर कहा है कि कुछ लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं. एनसीपी ने 2006 में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग को मंजूरी दी. ऐसे में अगर अब केंद्र भी यही कानून लाया है, तो बुराई क्या है. कांग्रेस को इस दोहरेपन पर जवाब देना चाहिए.
11.35 PM: शरद पवार करीब एक बजे आजाद मैदान पहुंचेंगे, जहां वो यहां पर एकत्रित हुए किसानों को संबोधित करेंगे. रैली शुरू होने से पहले हजारों की संख्या में किसानों का पहुंचना जारी है.
Maharashtra: Farmers from various districts of the state gather at Azad Maidan in Mumbai, in protest against #FarmLaws. A protester says, "We'll give memorandum to Governor today. Our families have also come with us because if we lose farming, the entire family will come on road" pic.twitter.com/AdCa6CLIbv
— ANI (@ANI) January 25, 2021
मुंबई के आजाद मैदान में किसान रविवार से ही डेरा डाल चुके हैं. रविवार की रात किसानों ने आजाद मैदान में भी गुजारी. यहां नासिक, लातूर, भिवंडी, पुणे से बड़ी संख्या में किसान पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें