scorecardresearch
 

मुंबईः प्रदर्शनकारी किसानों ने आजाद मैदान छोड़ा, मार्च के लिए निकले

मुंबई के आजाद मैदान में सोमवार को हजारों की संख्या में किसान जुटे. कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में जारी किसानों के आंदोलन का समर्थन किया गया. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी यहां आए किसानों को संबोधित किया और केंद्र पर निशाना साधा.

Advertisement
X
मुंबई के आजाद मैदान में जुटे किसान (पीटीआई)
मुंबई के आजाद मैदान में जुटे किसान (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आजाद मैदान में किसानों की विशाल रैली
  • एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी हुए शामिल

कृषि कानून के खिलाफ सोमवार को मुंबई के आजाद मैदान में हजारों की संख्या में किसान जुटे. महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों से किसान यहां पहुंचे थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री एनसीपी प्रमुख शरद पवार समेत अन्य महाराष्ट्र के नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कृषि कानून के मसले पर शरद पवार ने केंद्र को घेरा और कहा कि इन कानूनों को बिना चर्चा के पास किया गया.

Advertisement

मुंबई में आंदोलन के बड़े अपडेट:

04.20 PM: प्रदर्शनकारी किसान आजाद मैदान छोड़ चुके हैं, वो मार्च के लिए निकल रहे हैं. 

03.00 PM: किसानों की इस सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा कि आज देशभर में शांतिपूर्ण तरीके से किसानों का आंदोलन चल रहा है. शरद पवार ने कहा कि राज्यपाल के पास कंगना रनौत से मिलने का वक्त है, लेकिन आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने का वक्त नहीं है. 

शरद पवार ने कहा कि केंद्र ने बिना किसी चर्चा के कृषि कानूनों को पास कर दिया, जो संविधान के साथ मजाक है. अगर सिर्फ बहुमत के आधार पर कानून पास करेंगे तो किसान आपको खत्म कर देंगे, ये सिर्फ शुरुआत है. महाराष्ट्र में कभी ऐसा राज्यपाल नहीं आया, जिसके पास किसानों से मिलने का वक्त नहीं है.
 

Advertisement

02.00 PM: आजाद मैदान में रैली के बाद किसानों को राजभवन तक मार्च निकालना था. लेकिन सभी किसानों को वहां तक जाने की इजाजत नहीं मिली है. ऐसे में अब कुल 23 किसानों का प्रतिनिधिमंडल ही राजभवन जाएगा और अपनी मांगों को सामने रखेगा. 

01.30 PM: एनसीपी प्रमुख शरद पवार किसानों की सभा में पहुंच गए हैं. आजाद मैदान में हजारों की संख्या में किसान जुटे हैं और कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. यहां आदित्य ठाकरे को भी आना था, लेकिन उन्होंने अपनी ओर से किसी प्रतिनिधि को भेजा है.

01.00 PM: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आजाद मैदान में किसानों की रैली पर कहा है कि कुछ लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं. एनसीपी ने 2006 में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग को मंजूरी दी. ऐसे में अगर अब केंद्र भी यही कानून लाया है, तो बुराई क्या है. कांग्रेस को इस दोहरेपन पर जवाब देना चाहिए.

11.35 PM: शरद पवार करीब एक बजे आजाद मैदान पहुंचेंगे, जहां वो यहां पर एकत्रित हुए किसानों को संबोधित करेंगे. रैली शुरू होने से पहले हजारों की संख्या में किसानों का पहुंचना जारी है. 

मुंबई के आजाद मैदान में किसान रविवार से ही डेरा डाल चुके हैं. रविवार की रात किसानों ने आजाद मैदान में भी गुजारी. यहां नासिक, लातूर, भिवंडी, पुणे से बड़ी संख्या में किसान पहुंचे हैं.

Advertisement

देखें: आजतक TV LIVE

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement