scorecardresearch
 

भारत बंद: किसानों के समर्थन में अन्ना का एक दिवसीय अनशन, बोले- मांगें माने सरकार

समाजसेवी अन्ना हजारे किसानों के समर्थन में एक दिवसीय अनशन कर रहे हैं. अन्ना ने अपील की है कि लोगों को किसानों के हक में आवाज उठानी चाहिए.

Advertisement
X
समाजसेवी अन्ना हजारे (फाइल)
समाजसेवी अन्ना हजारे (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसानों के समर्थन में अन्ना हजारे
  • एक दिवसीय अनशन पर बैठे

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का भारत बंद जारी है. किसानों को देश के कई तबकों का समर्थन मिल रहा है. समाजसेवी अन्ना हजारे ने भी मंगलवार को किसानों के भारत बंद का समर्थन किया और एक दिन का अनशन किया. 

Advertisement

अन्ना हजारे ने कहा कि कृषि कानून के खिलाफ पूरे देश को एकजुट होना चाहिए, ताकि सरकार झुकने पर मजबूर हो जाए. अन्ना हजारे ने कहा कि कृषि कानून के खिलाफ किसान इतने दिनों से धरने पर बैठे हैं और पूरी शांति के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं.

समाजसेवी अन्ना हजारे बोले कि देश को अब किसानों का साथ देना चाहिए और इस दौरान किसी तरह की हिंसा नहीं करनी चाहिए. महाराष्ट्र के अहमदनगर में अपने गांव रालेगण सिद्धि में अन्ना एक दिन के अनशन पर हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

अन्ना ने कहा कि वो पहले भी किसानों का समर्थन करते आए हैं और आज फिर उनके साथ ही खड़े हैं. अन्ना ने कहा कि सरकारों को अब स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करना चाहिए, जिसपर सिर्फ वादा किया जाता है लेकिन उसे लागू नहीं किया जाता है. 

Advertisement

गौरतलब है कि पंजाब के किसान पिछले करीब 13 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठे हैं और सीमाओं को सील किया हुआ है. पंजाब के बाद धीरे-धीरे अन्य राज्यों को भी इनका समर्थन मिला है और मंगलवार को भारत बंद बुलाया गया. 

किसानों और भारत सरकार के बीच बुधवार को छठे दौर की वार्ता होनी है, जिसमें कृषि कानून के मसले पर मंथन किया जाएगा. मंगलवार को भारत बंद के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में व्यापक प्रदर्शन हुआ. किसानों के भारत बंद का दो दर्जन से अधिक राजनीतिक दलों ने समर्थन किया और कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग राज्यों में चक्का जाम किया.  


 

Advertisement
Advertisement