महाराष्ट्र के पालघर जिले की पुलिस ने उत्तराखंड के हरिद्वार से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. शख्स पर आरोप है कि साल 2021 में गोद ली बेटी के साथ दुष्कर्म करने के बाद वह फरार हो गया था. तब वह अपनी असली पहचान छिपाकर उत्तराखंड के हरिद्वार में रह रहा था. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली और उसने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है.
शुक्रवार को जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अनिल बिडलान के रूप में हुई है, जिसने सितंबर 2021 में जिले के नालासोपारा में अपने घर पर अपनी 19 वर्षीय गोद ली बेटी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था.
ये भी पढ़ें- UP: दोस्तों के साथ मिलकर बेटी से गैंगरेप करता था पिता, दादी ने कराया गर्भपात, कोर्ट ने दी सख्त सजा
भारतीय दंड संहिता के तहत FIR दर्ज
उन्होंने बताया कि यौन शोषण के बाद उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया था.
पहचान छिपाकर नवोदय नगर में रहता था आरोपी
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि हाल ही में मीरा भयंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस आयुक्तालय की अपराध इकाई के अधिकारियों को सूचना मिली कि आरोपी अपनी असली पहचान छिपाकर उत्तराखंड के हरिद्वार के नवोदय नगर में है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही अधिकारियों की एक टीम वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है.