scorecardresearch
 

गोद ली बेटी से दुष्कर्म कर पिता फरार... 3 साल बाद हरिद्वार से आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि एक शख्स ने अपनी ही गोद ली बेटी से रेप किया और उसे जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद मौके से फरार हो गया और असली पहचान छिपाकर उत्तराखंड के हरिद्वार में रहने लगा. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

महाराष्ट्र के पालघर जिले की पुलिस ने उत्तराखंड के हरिद्वार से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. शख्स पर आरोप है कि साल 2021 में गोद ली बेटी के साथ दुष्कर्म करने के बाद वह फरार हो गया था. तब वह अपनी असली पहचान छिपाकर उत्तराखंड के हरिद्वार में रह रहा था. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली और उसने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है.

Advertisement

शुक्रवार को जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अनिल बिडलान के रूप में हुई है, जिसने सितंबर 2021 में जिले के नालासोपारा में अपने घर पर अपनी 19 वर्षीय गोद ली बेटी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था.

ये भी पढ़ें- UP: दोस्तों के साथ मिलकर बेटी से गैंगरेप करता था पिता, दादी ने कराया गर्भपात, कोर्ट ने दी सख्त सजा

भारतीय दंड संहिता के तहत FIR दर्ज

उन्होंने बताया कि यौन शोषण के बाद उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया था.

पहचान छिपाकर नवोदय नगर में रहता था आरोपी

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि हाल ही में मीरा भयंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस आयुक्तालय की अपराध इकाई के अधिकारियों को सूचना मिली कि आरोपी अपनी असली पहचान छिपाकर उत्तराखंड के हरिद्वार के नवोदय नगर में है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही अधिकारियों की एक टीम वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement