scorecardresearch
 

Maharashtra Crime: 'स्कूल में गंदी फिल्में देखता था, कई बार समझाया, फिर...', बेटे के कातिल पिता का कुबूलनामा

सोलापुर में एक पिता ने अपने 14 साल के बेटे को जहर देकर मार डाला. फिर पिता को पश्चतावा हुआ और उसने अपनी पत्नी के सामने बेटे की हत्या की बात कुबुल कर ली. फिर आरोपी की पत्नी कीर्ति बट्टू थाने पहुंची और पुलिस को सारी बात बताई. तुरंत ही पुलिस ने विजय बट्टू को हिरासत में लिया और गहन पूछताछ शुरू की तो उसने हैरान कर देने वाले खुलासे किए. 

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

महाराष्ट्र के सोलापुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जहां एक पिता ने अपने 14 साल के बेटे को जहर देकर मार डाला. क्योंकि उसके स्कूल से शिकायत आई थी कि वो क्लास में शरारतें करता है, मोबाइल पर ब्लू फिल्में देखता है और उसका व्यवाहर भी बेहद खराब है. इस बात से गुस्साए पिता ने खौफनाक कदम उठा लिया. 

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी पिता विजय सिदराम बट्टू को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक बच्चे की पहचान 14 साल के विशाल विजय बट्टू के तौर पर हुई है. 

पिता ने बेटे को जहर देकर मार डाला

दरअसल विशाल 13 जनवरी की सुबह से घर से लापता हो गया था. विशाल की मां और पिता विजय ने जोधभावी पेठ पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. फिर सड़क के पास नाली में उसका शव बरामद हुआ था. फॉरेंसिक जांच में पता चला कि विशाल के शरीर में सोडियम नाइट्रेट नाम का जहर मिला. फिर पुलिस हत्या के एंगल से मामले की जांच की और मृतक के परिजन और पड़ोसियों के पूछताछ की. 

Advertisement

पिता रखता था गांव की औरतों पर गंदी नजर, बेटे ने रस्सी के गला दबाकर कर दी हत्या
 

इस दौरान मृतक लड़के के पिता को पश्चतावा हुआ और उसने अपनी पत्नी के सामने बेटे की हत्या की बात कुबुल कर ली. फिर आरोपी की पत्नी कीर्ति बट्टू थाने पहुंची और पुलिस को सारी बात बताई. तुरंत ही पुलिस ने विजय बट्टू को हिरासत में लिया और गहन पूछताछ शुरू की तो उसने हैरान कर देने वाले खुलासे किए. 

पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार

आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि बेटे की स्कूल से शिकायत आई थी कि उनका बेटा पढ़ाई नहीं कर रहा है और मोबाइल पर ब्लू फिल्में देखता रहा था. उसे कई बार समझाया पर वह नहीं माना. इस बात से गुस्साए पिता विजय अपने बेटे विशाल को 13 जनवरी की सुबह दोपहिया वाहन से तुलजापुर रोड पर ले गया. कोल्ड ड्रिंक में सोडियम नाइट्रेट और जहरीला पाउडर मिलाकर उसे पिला दिया. कुछ देर बाद विशाल बेहोश हो गया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.  

(रिपोर्ट- विजय कुमार बाबर)

Live TV

Advertisement
Advertisement