महाराष्ट्र के नासिक में एक पिता के बेटी की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने वाले पिता को बेटी की वह बात नागवार गुजरी थी, जिसमें उसने शादी के मेटर पर घर छोड़ने की बात कही थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला नासिक के चुनचले गांव का है. पुलिस के मुताबिक 45 साल के आरोपी रामकिशोर भारती ने अपनी 24 साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. दरअसल, रामकिशोर और उसकी बेटी का छोटी-छोटी बातों को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था.
कई बार विवाद इतना बढ़ जाता कि बेटी अक्सर घर छोड़ने की धमकी देने लगती थी. ऐसा ही एक झगड़ा मंगलवार को दोनों के बीच शादी की बात को लेकर हुआ. इस बार बेटी ने हमेशा के लिए रामकिशोर का घर छोड़ने की धमकी दी. बेटी की इस धमकी के बाद रामकिशोर ने दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
इससे मिलता-जुलता एक मामला हैदराबाद में भी सामने आया था. यहां दिसंबर 2022 में एक पिता ने अपनी 17 साल की नाबालिग बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी थी. आरोपी पिता ने बेटी को किसी से रात में फोन पर बात करते हुए देख लिया था. इसके बाद गुस्साए पिता ने आव देखा न ताव और बेटी का गला दबा दिया था. बेटी की हत्या के बाद उसने थाने में सरेंडर भी कर दिया था.
ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी में नवंबर 2022 को सामने आया था. बेटी की लव मैरिज से नाराज घरवालों ने सरेराह उसके पति की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. लड़की अपने पति के साथ दिवाली का त्योहार मनाने अपने गांव आई थी. करैरा तहसील के मछावली गांव में धीरू जाटव नाम के लड़के ने गांव की लड़की के साथ दो साल पहले लव मैरिज की थी. इस शादी से लड़की के परिजन सहमत नहीं थे. शादी के बाद दोनों अहमदाबाद चले गए थे.