scorecardresearch
 

पिता ने दो साल की बेटी को चलती बस से बाहर फेंका, बची जान

महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक पिता ने अपनी दो साल की बेटी को चलती बस से बाहर फेंक दिया. हालांकि, चमत्कारिक रूप से बच्ची की जान बच गयी है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक पिता ने अपनी दो साल की बेटी को चलती बस से बाहर फेंक दिया. हालांकि, चमत्कारिक रूप से बच्ची की जान बच गयी है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मालेगांव निवासी अब्दुल रहीम अंसारी का अपनी पत्नी फरजाना से कल किसी बात पर झगड़ा हुआ था. यह झगड़ा उस वक्त हुआ जब अब्दुल और फरजाना अपनी बेटी आयशा के साथ बस में सफर कर रहे थे. झगड़े के दौरान अब्दुल इस कदर गुस्सा हो गया कि उसने एमएसआरटीसी की चलती बस से आयशा को फेंक डाला.

पुलिस ने बताया कि आयशा बस से फेंके जाने की वजह से जख्मी तो हुई लेकिन खुशकिस्मती से उसकी जान बच गयी. धुले सिविल अस्पताल में आयशा को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस बीच, अब्दुल की गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं. वह अस्पताल से फरार हो गया था.

Advertisement
Advertisement