scorecardresearch
 

Maharashtra : चंद्रपुर के गांव में तार से लिपटा मिला बाघिन का शव, वन विभाग में मचा हड़कंप

महाराष्ट्र के गांव में रेलवे लाइन के करीब खेत मेंन बाघिन का शव मिला. जानकारी रेलवे के कर्मचारियों ने वन विभाग को दी थी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने इलाके की छानबीन की और फिर बाघिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आशंका जताई जा रही है कि करंट लगने से बाघिन की मौत हुई.

Advertisement
X
चंद्रपुर मे बाघिन की मौत.
चंद्रपुर मे बाघिन की मौत.

महाराष्ट्र (Maharashtr) के चंद्रपुर (Chandrapur) में बाघिन की मौत से हड़कंप मच गया है. रविवार सुबह भद्रावती तहसील के माजरी गांव के पास रेलवे लाइन के करीब खेत में बाघिन मृत पाई गई. घटना की जानकारी रेलवे के कर्मचारियों ने वन विभाग को दी थी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने इलाके की छानबीन की और फिर बाघिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आशंका जताई जा रही है कि करंट लगने से बाघिन की मौत हुई है.

Advertisement

देखें वीडियो...

तार से लिपटा मिला शव

दरअसल, भद्रावती तहसील के माजरी गांव के पास रेलवे लाइन के पास बाघिन के शव के पड़े होने की सूचना वन विभाग को रेलवे कर्मचारियों ने दी थी. कर्मचारियों ने वन विभाग को बताया था कि रेलवे लाइन के करीब वाले खेत में बाघिन का शव पड़ा हुआ है.

जानकारी मिलते ही तुरंत ही वन विभाग के बड़े अधिकारियों सहित और भी लोग मौके पर पहुंचे. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें भी देखा जा सकता है बाघिन के शव खेत में पड़ा हुआ है. आस-पास दर्जनों लोग मौजूद हैं. शेरनी के शरीर से तार लिपटा हुआ है.

वन विभाग के अधिकारियों को आशंका है कि जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा के लिए खेत में लगाए गए इलेक्ट्रिक तार के कम्पाउंड के संपर्क में आने से बाघिन को करंट लगा और उसकी मौत हो गई.

Advertisement

बाघिन के शावकों की तलाश

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हम पता लगा रहे हैं कि कहीं बाघिन की साथ उसके बच्चे (शावक) तो नहीं है. यदि होंगे तो उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा. क्योंकि  बाघिन की तरह वे भी घटना का शिकार हो सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement