महाराष्ट्र के कल्याण शहर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां शिवसेना (शिंदे गुट) के पूर्व नगरसेवक मोहन उगले को पार्टी की ही महिला कार्यकर्ता रानी कपोते ने सरेआम थप्पड़ों से पीट दिया. यह घटना सड़क पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, मामला एक सड़क निर्माण कार्य के भूमिपूजन से जुड़ा था, जिस पर पूर्व नगरसेवक और महिला कार्यकर्ता के बीच गंभीर बहस हो गई. इसी दौरान रानी कपोते ने मोहन उगले पर अश्लील तरीके से छूने का गंभीर आरोप लगाया और फिर गुस्से में आकर उन्हें लगातार थप्पड़ मारने लगीं.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के कल्याण में गांजा तस्करी का भंडाफोड़, पुलिस ने 12 किलो गांजा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मोहन उगले ने कहा, महिलाओं को कानून द्वारा सुरक्षा प्राप्त है. मैंने अभी तक उस महिला के खिलाफ कुछ नहीं कहा और न ही कहूंगा. लेकिन पार्टी को ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए.
पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई
इस घटना के बाद शिंदे गुट में अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है. फिलहाल, पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह मामला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. मामले में अभी तक कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखते हुए पुलिस खुद संज्ञान लेकर जांच कर सकती है.
यह भी पढ़ें: 'जन सेना अब भजन सेना...', पवन कल्याण पर प्रकाश राज का तंज, कहा था- तमिल फिल्मों को हिंदी में डब क्यों करते हो