scorecardresearch
 

ठाणे: प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मौत, दो डॉक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज

महाराष्ट्र के ठाणे में प्रसव के दौरान 26 साल की गर्भवती महिला की मौत के मामले में दो डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 13 फरवरी को प्रसव के दौरान दो डॉक्टरों की देखरेख में डिलीवरी प्रक्रिया चल रही थी, तभी महिला की मौत हो गई थी. मृतक महिला के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के ठाणे में एक सिविक अस्पताल में प्रसव के दौरान 26 साल की गर्भवती महिला की मौत के मामले में दो डॉक्टरों के खिलाफ आपराधिक लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गर्भवती महिला को 11 फरवरी को कल्याण डोंबिवली नगर निगम (KDMC) द्वारा संचालित अस्पताल में भर्ती कराया गया था, 13 फरवरी को प्रसव के दौरान दो डॉक्टरों की देखरेख में डिलीवरी प्रक्रिया चल रही थी, तभी महिला की मौत हो गई.

घटना के बाद मृतका के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनों डॉक्टरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 106(1) (लापरवाही से मृत्यु) और 3(5) (सामान्य इरादे से किया गया आपराधिक कृत्य) के तहत शनिवार को विष्णु नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और आगे की जांच जारी है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या डॉक्टरों की लापरवाही के कारण महिला की जान गई या फिर इसके पीछे कोई अन्य कारण था.

Advertisement

मृतका के परिजनों ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि अस्पताल की लापरवाही के कारण उनकी बेटी की जान गई और उन्हें न्याय चाहिए.

इस मामले में अब तक अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement