मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने नामी बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी 'रुस्तम जी' के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी के दो एफआईआर दर्ज किए हैं.
मुंबई की नामी बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी 'रुस्तम जी' रियलिटी डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर बोमन ईरानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. धरमशी पटेल की शिकायत पर ये एफआईआर दर्ज की गई है.
धरमशी की मानें तो 2005 में डीएन नगर इलाके में म्हाडा की जमीन पर रिडेवलपमेंट किया जाना था जिसे लेकर धरमशी पटेल, वैदेही आकाश हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड और न्यू डीएन नगर हाउसिंग सोसाइटी के बीच करार हुआ.
लेकिन बीच में यानी 2007 में वैदेही डेवलपर और सोसाइटी मेंबर्स ने 'रुस्तम जी' के साथ मिलकर म्हाडा की जमीन पर रिडेवलपमेंट करने का मन बना लिया और धरमशी पटेल को रिडेवलेपमेंट के काम से अलग कर दिया गया. इतना ही नहीं, उनके द्वारा निर्माण कार्य के लिए दिए गए करीब 8 करोड़ रुपए भी नहीं लौटाये गए. बोमन ईरानी की कंपनी स्तम जी पर धोखाधड़ी के साथ साथ साइट पर पड़े सामानों का चोरी किये जाने का भी आरोप लगा है.
आर्थिक अपराध शाखा ने फिलहाल धरमशी पटेल का बयान दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक 2005 में जब इस प्रोजेक्ट की शुरुवात हुई तब करीब 200 लोगों ने अपने घर बुक कराये थे. मगर सबके सपने अब चूर हो चुके है . इन लोगों ने अपने मेहनत की गाढ़ी कमाई के करीब 300 कऱोड इन बिल्डरों को दे दिए. जल्द ही आर्थिक अपराध शाखा इन का बयान दर्ज करेगी.
EOW ने रुस्तमजी रियलिटी के डाइरेक्टर बोमन ईरानी, कौशिक शाह, चंद्रेश मेहता सहित वैदेही आकाश हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के गुरुनाथ फोंडकर सहित न्यू डीएन नगर को.सो.के मेंबर्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 379,406,420,34 सहित मोफा (महाराष्ट्र ओनरशिप फ्लैट एक्ट) भी लगाया है .