आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में अब उनके खिलाफ मुंबई के चेम्बूर थाने में मामला दर्ज किया गया है. मुंबई के चेम्बूर पुलिस स्टेशन में मंजीत सिंह नाम के एक शख्स ने कुमार विश्वास के खिलाफ सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, 'हमें एक लिखित शिकायत मिली थी की एक वीडियो में कुमार विश्वास गुरु ग्रन्थ साहिब और सिख समुदाय के खिलाफ बोल रहे हैं जिसके बाद इस मामले में FIR दर्ज किया गया है. हमने कुमार विश्वास के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप के मामले की जांच शुरू कर दी है.'
शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर पुलिस ने इस मामले में धारा 295(ए), 156 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, पुलिस के पास अभी तक यह जानकारी नहीं है कि कुमार विश्वास ने यह भाषण कहां पर दिया था. सबूत के नाम पर उनके पास सिर्फ एक वीडियो फुटेज है. पुलिस सूत्रों की मानें तो पहले वो यह पता लगाएंगे कि कुमार विश्वास ने यह कब और कहां बोला था.
इससे पहले, पिछले दिनों धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में विश्वास के खिलाफ लखनऊ में भी केस दर्ज किया गया था. कुमार विश्वास इन दिनों अमेठी में चुनाव-प्रचार में लगे हुए हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में विश्वास अमेठी से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ लड़ना चाहते हैं. लेकिन, एक के बाद एक मामले दर्ज होने के बाद अब उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हालांकि, वो अपने बयान को लेकर माफी मांग चुके हैं.