scorecardresearch
 

राज ठाकरे पर औरंगाबाद में FIR, सरकार की चेतावनी- संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो वसूली करेंगे

औरंगाबाद की रैली में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि लाउडस्पीकर लगाकर अजान के खिलाफ वह 4 मई यानी कल से आंदोलन करेंगे. इसमें मस्जिदों के सामने ही हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. उनका कहना है कि मस्जिद से लाउडस्पीकर पर नमाज बंद होनी चाहिए.

Advertisement
X
राज ठाकरे (फाइल फोटो)
राज ठाकरे (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • औरंगाबाद रैली के आयोजकों पर कार्रवाई
  • पुलिस ने मनसे कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर शुरू हुई रार बढ़ती जा रही हैं. औरंगाबाद में रैली के दो दिन बाद MNS प्रमुख राज ठाकरे समेत 4 लोगों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. औरंगाबाद के सिटी चौक पुलिस स्टेशन में पुलिस उप निरीक्षक गजानान इंगले ने ये शिकायत दर्ज कराई है. इससे पहले उद्धव सरकार ने राज ठाकरे को नोटिस भी जारी किया है.

Advertisement

औरंगाबाद मामले में राज ठाकरे, राजीव जेवलिकर और अन्य रैली आयोजकों के खिलाफ धारा 116, 117, 153 और 1973 के 135 महाराष्ट्र पुलिस कानून 1951 के तहत कार्रवाई की गई है. इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक अशोक गिरी कर रहे हैं. एक मई की रैली में राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कहा था कि मेरी जनसभाओं से सरकार बौखला गई है. 

4 मई के बाद किसी की नहीं सुनेंगे: राज ठाकरे

उन्होंने ये भी कहा था कि हमने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए 3 मई तक के लिए अल्टीमेटम दिया था. लेकिन 3 मई को ईद है. मैं इस उत्सव को खराब करना नहीं चाहता. हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो 4 मई के बाद हम किसी की नहीं सुनेंगे और मस्जिदों के सामने दोगुनी ताकत से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.

Advertisement

राज ठाकरे ने औरंगाबाद में ये भाषण दिया था

'अगर ये मेरी सभा के समय इस तरह अजान देने वाले हैं तो मेरी पुलिस से दरख्वास्त है कि इन्हें रोको. अगर नहीं माने तो इसके बाद मैं नहीं बता सकता- महाराष्ट्र में जो होगा. यहां जो भी पुलिस वाले हैं- मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि इन्हें रोकें. मेरा मानना है कि अगर इन्हें सीधी तरह समझ नहीं आ रहा तो जो एक बार होना है- हो जाने दो. आपको बिल्कुल शांत नहीं बैठना चाहिए. मेरा पुलिस को एकबार फिर कहना है कि अगर वो सीधी तरीके से नहीं समझ रहे हैं तो एक बार महाराष्ट्र के हाथ में कितना दम है- वो समझ में आ जाएगा.'

सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शेंगे नहीं: पुलिस

औरंगाबाद पुलिस ने ये कार्रवाई रैली के वीडियो देखने के बाद की है. महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. मामले में जांच के बाद कड़ी कार्रवाई करेंगे. डीजीपी रजनीश सेठ ने पत्रकारवार्ता में कहा- औरंगाबाद के पुलिस आयुक्त भाषण की जांच कर रहे हैं. वह जरूरी कानूनी कार्रवाई करेंगे.

ऐसे एक्शन में आई औरंगाबाद पुलिस
राज ठाकरे की सभा के बाद आला पुलिस अधिकारी और जांच एजेंसिंयों ने उनके भाषण का डाटा जमा किया. उसके बाद पुलिस ने जनसभा में शर्तों के उल्लघंन की एक रिपोर्ट तैयार की. यह रिपोर्ट तत्काल गृह मंत्रालय को भेजी गई. सरकार से आदेश मिलते ही पुलिस-प्रशासन ने मंगलवार की दोपहर सिटी चौक थाना में राज ठाकरे और जनसभा के आयोजकों पर केस दर्ज किया. सिटी चौक थाने में तैनात पीएसआई गजानन इंगले ने शिकायत दी. इसी शिकायत पर कार्रवाई की गई. 

Advertisement

मनसे कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी

इधर, उद्धव सरकार ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना नेताओं को नोटिस जारी किया है. इसमें सख्त चेतावनी दी गई है कि अगर MNS नेताओं के भड़काऊ बयानबाजी के बाद उनके कार्यकर्ताओं ने किसी भी तरह सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो उसका भुगतान उन्हीं से किया जाएगा. बता दें कि राज ठाकरे ने कहा है कि मस्जिद से लाउडस्पीकर पर नमाज बंद होनी चाहिए. वरना वह मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा करेंगे. 

भड़काऊ भाषण से समाज में दरार पैदा हो रही

सरकार की तरफ से मनसे नेताओं को धारा 149 के तहत नोटिस दिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि मनसे नेताओं के भड़काऊ भाषण समाज में दरार पैदा कर रहे हैं और इससे राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है. नोटिस में कहा गया है कि पूर्व में भी मनसे कार्यकर्ताओं ने मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में कानून-व्यवस्था की खराब करने का प्रयास किया था. उन्होंने सार्वजनिक संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया था. 

नोटिस में मनसे नेताओं को चेतावनी दी है कि अगर कोई गड़बड़ी की गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही यदि किसी भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान होता है तो उनसे पैसा वसूल किया जाएगा.

राज ठाकरे लीगल टीम से करेंगे चर्चा, फिर लेंगे निर्णय

Advertisement

औरंगाबाद में दर्ज FIR मामले में राज ठाकरे अपनी लीगल टीम से चर्चा करेंगे और आगे सलाह के आधार पर निर्णय लेंगे. माना जा रहा है कि राज ठाकरे एफआईआर के खिलाफ कोर्ट जा सकते हैं. फिलहाल, राज ठाकरे औरंगाबाद नही जाएंगे. थोड़ी देर में वे पत्रकार वार्ता में स्थिति स्पष्ट करेंगे.

मनसे नेता यशवंत किलेदार ने कहा कि अगर पुलिस राज ठाकरे को गिरफ्तार करती है तो हम कॉपरेट करेंगे. सुरक्षा इसलिए अहम है, क्योंकि आज ईद है. राज ठाकरे एक डिटेल में प्रेस रिलीज जारी करेंगे. इसमें बताया जाएगा कि हमारे लिए आगे का रास्ता क्या होना चाहिए. हम लोग उसी का पालन करेंगे. किलेदार ने ये भी बताया कि प्रेस नोट को तीन भाषाओं हिंदी, मराठी और इंलिश में लिखा जा रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement