पुणे के सहकार नगर इलाके में स्थित जनता सहकारी बैंक के एटीएम सेंटर में आग लग गई. आग किन कारणों से लगी अभी इसकी जानकारी नहीं हो पायी है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी. एटीएम में आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक, एक एटीएम के साथ ही पैसा जमा करने वाली मशीन में भी आग लग गई.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
दत्तनगर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज ऑफिसर अनिल पाटिल ने बताया, शनिवार सुबह स्टेशन में इस घटना के बारे में कॉल आई थी. पुलिस को मौके पर जाकर पता चला कि आग बहुत ही बड़ी थी. इसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया तो उसने आग पर काबू पाया.
बैंक के मैनेजर राधा कृष्णा लिमये ने बताया के उनके बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने आग के बारे में सबसे पहले जानकारी दी. इसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. ऐसा लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. एटीएम सेंटर का इंटिरियर प्लाईवुड और सनमाइका का होने की वजह से आग ज्यादा बढ़ गई.
ATM मशीन के अंदर से कैश निकालने की कवायद
बैंक के मैनेजर ने बताया, पैसे जमा करने वाला मशीन जलकर ख़ाक हो गया है. वहीं, एटीएम मशीन बाहर से जल गयी है. एटीएम मशीन के बुरी तरह से जल जाने की वजह से इसे खोलना मुश्किल हो गया है. इस लिए एटीएम मशीन के मैकेनिक को बुलाया गया है. एटीएम मशीन के अंदर का मेटल बॉक्स काट कर निकाला जाएगा, हो सकता है कि पूरा कैश सही सलामत हो.
बता दें, जिस इमारत में एटीएम मशीन थी उसी में बैंक भी मौजूद है. महीने का चौथा शनिवार होने के कारण आज बैंक बंद था. बताया जा रहा है कि सहकार नगर स्थित जनता सहकारी बैंक में तक़रीबन 450 करोड़ के डिपाजिट हैं. समय से आग पर काबू पा लेने से आग नहीं फैली और बड़ा हादसा टल गया. बता दें, पुणे में जनता सहकारी बैंक की 22 शखाएं हैं और 30 ATM सेंटर्स हैं.