जलगांव शहर के इंडस्ट्रियल एस्टेट में एक केमिकल कंपनी में बुधवार को भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. आग की चपेट में आने से फैक्ट्री के अंदर एक आदमी की मौत हो गई और 22 लोग जख्मी हो गए हैं. आग बुझाने के लिए लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को फोनकर बुलाया. वहीं अंदर फंसे लोगों को भारी मशक्कत के बाद आसपास के लोगों ने बाहर निकाला.
आग लगने से मच गई अफरा-तफरी
आग लगने से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. चारो तरफ चीख-पुकार मच गई. फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों में आनन-फानन बाहर निकलने की होड़ मच गई. इस कारण भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. आग लगने के साथ ही फैक्ट्री के अंदर धमाके भी हो रहे थे. इस कारण लोग और अधिक डर गए. लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर कैसे अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला जाए.
20 से 22 लोग आग से झुलसकर घायल
बताया जाता है कि जलगांव के मौरया ग्लोबल केमिकल कंपनी के 20 से 22 लोग आग की चपेट में आए हैं और उसमें से 9 लोगों की स्थिती गम्भीर बताई जा रही है. कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. फिलहाल आग बुझाने की कोशिश चल रही है. करीब-करीब आग पर काबू पा लिया गया है.