मुंबई के गोरेगांव इलाके में बुधवार को एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि ऊपरी मंजिल के आस-पास आग की लपटें इमारत से उठ रही हैं.
इमारत से काला धुआं निकल रहा था, जो काफी दूर से साफ दिख रहा था. आग गोरेगांव पश्चिम के महेश नगर में गोविंद जी श्रॉफ मार्ग स्थित अनमोल प्राइड में लगी थी. अग्निशमन विभाग के अनुसार, आग ग्राउंड प्लस 27 मंजिल की इमारत की 26वीं मंजिल तक सीमित है.
विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि 'लेवल 2' की आग में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने की घटना के बाद तुरंत ही लोगों को सुरक्षित उससे बाहर निकाल लिया गया था. फिलहाल, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग किस कारण से लगी थी. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह घटना हुई है.
इससे पहले डोंबिवली की रिहायशी इमारत में लगी थी आग
बताते चलें कि इससे पहले मुंबई के डोंबिवली इलाके में 13 जनवरी को एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत में आग लग गई थी. खोनी पलावा के डाऊन टाऊन इमारत में शार्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ था. सातवीं मंजिल पर लगी आग ने जल्द ही ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई.
हालांकि, गनीमत ये रही कि इमारत में तीसरी मंजिल तक ही लोग रहते थे. लिहाजा, आग लगने के तुरंत बाद वहां रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था और कोई भी हताहत नहीं हुआ था.