scorecardresearch
 

मुंबई: विशाखापट्टनम शिप में लगी आग, 1 शख्स की मौत

मुंबई के मझगांव डॉकयार्ड में विशाखापट्टनम शिप में आग लग गई है. आग जहाज के दूसरे और तीसरे डैक पर लगी. जिसकी चपेट में आने से 1 शख्स की मौत हो गई है.

Advertisement
X
विशाखापट्टनम शिप में लगी आग (फाइल फोटो)
विशाखापट्टनम शिप में लगी आग (फाइल फोटो)

Advertisement

मुंबई के मझगांव डॉकयार्ड में विशाखापट्टनम शिप में आग लग गई. आग जहाज के दूसरे और तीसरे डैक पर लगी. जिसकी चपेट में आने से 1 शख्स की मौत हो गई है.

विशाखापट्टनम शिप पर यह आग मझगांव डॉक के मुख्य गेट पर शुक्रवार शाम 5:44 बजे आग लगी थी. जिसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. आग लगने के तुरंत बाद ही आग पर काबू पाने की कवायद शुरू कर दी गई थी और फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

हादसे में मरने वाले शख्स का नाम बजेंद्र कुमार है. वहीं हादसे की हाई लेवल जांच के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि इस युद्धपोत का निर्माण P15 Bravo प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है. ये एक डिस्ट्रॉयर शिप है जो दुश्मन पोत को तबाह करने में सक्षम है.

Advertisement
Advertisement