मुंबई में आए दिन आग की घटनाएं हो रही हैं. बीते 5 दिन में 3 आग की घटनाएं हुई हैं. लगातार हो रही आगजनी से निपटने के लिए मुंबई का दमकल विभाग भी खुद को तकनीकी रूप से अपडेट करने में लगा है. उसने संकरी गलियों में आग पर काबू पाने का तोड़ खोज लिया है.
मुंबई के बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) बिल्डिंग में सोमवार लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए रोबो फायर (रोबोट) का यूज किया गया. इस बिल्डिंग की छत पर करीब 100 से ज्यादा लोग फंस गए थे, जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया.
मुंबई के फायर ब्रिगेड के बेड़े में 'रोबो फायर' (रोबोट) शामिल किया गया है. ऐसे में अब संकरी गलियों में दमकल कर्मियों को जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है. क्योंकि फायर ब्रिगेड का 'रोबो फायर' वहां पहुंचकर आग बुझाने का कम कर रहा है. करीब 500 किलो वजन का ये रोबोट किसी भी संकरी जगह पर जाकर आग बुझा सकता है.
रोबा फायर में थर्मल कैमरा लगा है, जो धुंए में भी देख सकता है. इसकी पोजिशन को करीब 300 मीटर की दूरी ऑपरेट किया जा सकता है. टैंक की तरह चलने वाला रोबो फायर 50 मीटर दूरी तक पानी फेंक सकता है और 700 डिग्री सेल्सियस तापमान में काम आराम से काम करता है. ये दमकल गाड़ियों से कनेक्ट रहता है और इसमें पीछे की ओर पाइप लगा होता है, जिससे लोकेशन पर पानी की बौछार करता है. इस रोबो फायर की कीमत करीब एक करोड़ रुपए है, जिसे फ्रांस से खरीदा गया है.
Mumbai Fire Brigade is taking the help of the newly introduced robot to douse the fire at the MTNL (Mahanagar Telephone Nigam Limited) building in Bandra. pic.twitter.com/94DdzWdgz4
— ANI (@ANI) July 22, 2019
रविवार को मुंबई में ताजमहल और डिप्लोमैट होटल के समीप चर्चिल चैम्बर बिल्डिंग में आग लग गई थी. इस आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग घायल हो गए थे. इससे पहले 18 जुलाई को ही मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में शांतिवन बिल्डिंग में आग लग गई थी, जिसके बाद दमकल ने काबू पा लिया था. हालांकि, इसमें किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई थी.