कलर्स चैनल पर आने वाले मशहूर कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन सेट, कंट्रोल रूम और मेक-अप रूम जलकर खाक हो गया. मुंबई के फिल्म सिटी में है 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' का सेट. इस घटना से 20 करोड़ रुपये से भी अधिक का नुकसान हुआ है. शो के प्रोड्यूसर और होस्ट कपिल शर्मा भी मौके पर पहुंचे. वे कूड़े के ढेर में तबदील हो चुके सेट की ओर बड़ी ही मायूसी से देख रहे थे.
PHOTO: कपिल के 'मैड हाउस' पहुंचे अनिल कपूर
PHOTO: ऐसे लगी सेट पर आग...
आग लगने से फ्लोर (3 करोड़ रुपये), कपड़े (10-15 लाख रुपये), सेट-अप (5-6 करोड़ रुपये), इंटेलिजेंस लाइट (7-8 करोड़ रुपये), कन्वेंशन लाइट (1 करोड़ रुपये), साउंड (60-70 लाख रुपये), कैमरा (1.5 करोड़ रुपये) और कंस्ट्रक्शन सेट (50 लाख रुपये) पूरी तरह जलकर खाक हो गए.
सेट पर मौजूद कैमरा अटेंडर्स के मुताबिक आग एक काले पर्दे में लगी थी. आग करीब सुबह 8 बजे लगी थी. आग बुझाने की कोशिश की गई थी. सेट पर दो इक्स्टिंगग्विशर सिलेंडर मौजूद थे, जिसमें से एक सिलेंडर काम नहीं कर रहा था. जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक पूरा सेट आग की लपटों में आ चुका था.
कुछ लोगों का मानना है कि शो की कामयाबी को देखकर, इसके पीछे कोई साजिश भी हो सकती है. सेट पर बने कंट्रोल रूम में ये आग लगी. मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. गौरतलब है कि 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के प्रोड्यूसर खुद मशहूर कॉमेडियन कपिल हैं. शो काफी लोकप्रिय है.
PHOTO: कपिल के 'कॉमेडी नाइट्स' में पहुंचे शाहिद-इलियाना
इस साल की सबसे बड़ी हिट मानी जा रही फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान तो इसके सेट पर दो बार आ चुके हैं. इसके अलावा अनिल कपूर, रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा समेत कई फिल्मी हस्तियां अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए इस शो का सहारा ले चुकी हैं.
PHOTO: कॉमेडियन कपिल के घर पहुंचा 'शुद्ध देसी रोमांस'
कौन हैं कपिल शर्मा?
एक पल में वे शो कर रहे होते हैं तो दूसरे पल वे स्टूडियो में दर्शकों के लिए वीकेंड को धमाल भरा बनाने की जुगत में लगे नजर आते हैं. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, टाइगर सलमान खान और खिलाड़ी अक्षय कुमार उनके शो को देखने से नहीं चूकते. फिल्म प्रमोशन के लिए उनके शो हॉट स्पॉट हैं और सितारों को छोटे परदे पर हंसते और ठहाके लगाते देखने का नया अड्डा. इन दिनों कॉमेडी के नए शहंशाहों का टीवी पर धमाल है. हर चैनल उनके जरिए दर्शकों को खींचने की जुगत में लगा है. कपिल शर्मा इस काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं.
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के कपिल शर्मा इसकी मिसाल हैं. शाहरुख खान 'चेन्नई एक्सप्रेस' के लिए कपिल के शो के तीन एपिसोड्स में नजर आए हैं. आगे आने की इच्छा भी जता चुके हैं. जब शाहरुख से शो के बारे में पूछा गया कि आप किसके फैन हैं तो उनका जवाब था ‘‘कपिल.’’ कपिल का शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' इस साल जून में शुरू हुआ और इस समय यह सबसे ज्यादा रेटिंग वाला नॉन फिक्शन शो है.
यह कपिल ही हैं जिन्होंने क्रिकेट से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू को टेलीविजन पर वापसी के लिए मजबूर कर दिया. सिद्धू कहते हैं, 'कपिल की वजह से ही मैं शो में हूं और मैंने टेलीविजन पर वापसी की है.' कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के किरदार दादी (अली असगर) और बुआ (उपासना सिंह) हर दिल अजीज हो गए हैं. शो के कॉन्सेप्ट पर कपिल बताते हैं, 'मैं कुछ अलग करना चाहता था. इसलिए मैंने इसे पांच हिस्सों में बांटा- स्टैंडअप कॉमेडी, ड्रामा, फेमिली, सेलिब्रिटीज और दर्शकों के साथ बातचीत. इसलिए पूरे शो में एकरसता नहीं रहती है और पार्टिसिपेशन की वजह से यह मजेदार भी बना रहता है.' इस शो के साथ ही उन्होंने प्रोडक्शन (के9 प्रोडक्शन) में भी कदम रखा है. हालांकि वे प्रोडक्शन के इस नए रोल को कुछ यूं बयान करते हैं, 'मैं प्रोड्यूसर तो नाम का ही हूं, सारा काम तो चैनल वाले ही करते हैं.'
पंजाब के अमृतसर के रहने वाले कपिल का कॉमेडी से वास्ता नहीं रहा है. उनके पिता पुलिस अधिकारी थे और भाई भी पुलिस में हैं. कपिल ने अमृतसर के हिंदू कॉलेज और जालंधर के एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स में खूब थिएटर किया. उन्होंने कॉमर्शियल आर्ट्स में डिप्लोमा कर रखा है. फिर जालंधर के हंसराज महिला महाविद्यालय और बीडी आर्य में ड्रामा टीचर के तौर पर काम करने लगे. स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर शुरुआत उन्होंने 2005 में पंजाबी कॉमेडी शो हंसते हंसाते रहो जीतकर की. कपिल कहते हैं, 'जहां से मैं आया हूं, वहां लोग अपने जीवन में मस्त रहते हैं और अजीबोगरीब सवाल पूछने में यकीन रखते हैं.'
कपिल पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने 2007 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में जीत दर्ज की. कपिल ने 2011 में स्टार या रॉकस्टार में अपनी गायकी का जलवा भी दिखा दिया. वे दूसरे नंबर पर रहे. 2010 से 2012 तक वे सोनी के कॉमेडी सर्कस में नजर आए और खूब वाहवाही लूटी. इस शो में फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी जज थे और उन्होंने कपिल को फिल्म देने का वादा भी किया था. लेकिन वे अपने वादे को नहीं पूरा कर सके तो कपिल ने अपने चुटकुलों से बखूबी उन पर चुटकी भी ली. इस पर कपिल कहते हैं, 'मुझे फिल्मों में आने की कोई जल्दबाजी नहीं है. मैं सिर्फ फिल्म करने के लिए फिल्म नहीं करना चाहता. ऐसा नहीं है कि मुझे रोल ऑफर नहीं होते लेकिन मैं कुछ सॉलिड करना चाहता हूं.'
वे अपने शो में आने वाले हर सेलिब्रिटी का भरपूर ख्याल रखते हैं और बेवजह उन्हें खींचने में यकीन नहीं रखते. तभी तो किसी दर्शक के सोनाक्षी सिन्हा के वेट के बारे में बोलने पर उन्होंने साइज जीरो को लेकर चुटकुलों का ढेर लगा दिया और जीरो फिगर वाली लड़कियों की खूब खबर ली. यही बात तो सेलिब्रिटीज और उनमें खास रिलेशन बनाती है.
कलर्स की वीकेंड प्रोग्रामिंग हेड मनीषा शर्मा कहती हैं, 'कपिल की कॉमेडी पर जबरदस्त पकड़ है. उनकी हंसी इन्फेक्शन की तरह है. कपिल और उनकी टीम की जर्नी अभी तक जबरदस्त रही है.' सेट पर मौजूद सब लोग कपिल की मेहनत और हुनर के कायल हैं. तभी तो सिद्धू का मानना है कि कपिल यहां टिकने आए हैं, और वे अपने अंदाज में कहते हैं, 'यह बंदा कॉमेडी का सचिन तेंडुलकर है.'