मुंबई में नेवी डॉकयार्ड के पास गुरुवार को एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग इमारत की दूसरी मंजिल में लगी है.
आग की सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. इसके साथ ही नेवी फायर ब्रिगेड भी आग पर काबू पाने में मदद कर रही है.
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर हरि श्रीनिवास चैंबर में आग लगी है. नेवी डॉकयार्ड के अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है. आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.