scorecardresearch
 

विमानवाहक पोत INS विराट पर लगी आग

पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक के डूबने की घटना के कुछ ही दिन के भीतर मुंबई के तट पर देश के एकमात्र विमानवाहक पोत आईएनएस विराट पर आग लगने की घटना हुई.

Advertisement
X

पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक के डूबने की घटना के कुछ ही दिन के भीतर मुंबई के तट पर देश के एकमात्र विमानवाहक पोत आईएनएस विराट पर आग लगने की घटना हुई.

Advertisement

सूत्रों ने कहा कि आईएनएस विराट पर अधिकारियों के मेस खंड के पास आग लगने की घटना हुई. नौसेना मुख्यालय ने इस घटना को मामूली करार देते हुए कहा कि विमान वाहक पोत पर पिछले सप्ताह एयर कंडीशनिंग प्रणाली में लगी आग की घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

आईएनएस विराट देश का एकमात्र विमानवाहक पोत है और 50 वर्ष से अधिक पुराना है और रूस से खरीदे जा रहे आईएनएस विक्रमादित्य और कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड में बन रहे स्वदेशी विमान वाहक पोत को बेड़े में शामिल करने में हो रही देरी के कारण आईएनएस विराट का कई बार नवीनीकरण किया गया है.

गौरतलब है कि 14 अगस्त को मुख्य भाग में विस्फोट के बाद पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक डूब गई थी, जिसमें तीन अधिकारियों सहित सभी 18 नौसैनिकों की मौत हो गई थी. नौसेना इस हादसे की जांच चार हफ्ते की समयसीमा में पूरी करने में नाकाम रही.

Live TV

Advertisement
Advertisement