scorecardresearch
 

मुंबई के बोरी मोहल्ला में भयानक आग, 2 शव बरामद

मुंबई में देर रात बोरी मोहल्ला के एक रिहायशी इमारत में आग लग गई, जिसमें 2 शव बरामद किए गए हैं. वहीं इस घटना में कई लोग घायल भी हो गए

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर।
सांकेतिक तस्वीर।

Advertisement

मुंबई में देर रात बोरी मोहल्ला के एक रिहायशी इमारत में आग लग गई, जिसमें 2 शव बरामद किए गए हैं. वहीं इस घटना में कई लोग घायल भी हो गए. घायलों को इलाज के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस के मुताबिक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम किया जा रहा है. हालांकि एक महिला के लापता होने की खबर है. इलाके के लोगों की माने तो रात करीब 11 बजे पंजाब महल नाम की 4 मंजिला इमारत में आग लग गई. उस वक्त काफी लोग मौजूद थे. आग लगते ही इमारत में चीख-पुकार मच गई, तुरंत ही स्थानिय लोगों ने बिल्डिंग को खाली कराया गया.

स्थानिक लोगों ने इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाला. तब तक फायर ब्रिगेड भी आ चुकी थी. फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों की मदद से आग को बुझाया गया. राहत एवं बचाव कार्य के दौरान AC के कंप्रेसर में भी विस्फोट हो गया था, जिस से कई लोग घायल हो गए. सभी को पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से नजदीक के जेजे अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया.

Advertisement

इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि राहत की बात यह रही कि फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे के बाद बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेसी भी पहुंचे. उन्होंने फायर ब्रिगेड की तारीफ करते हुए कहा कि सतर्कता के चलते बड़े हादसे को होने से पहले रोक दिया गया, फिर भी कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिसमें एक फायर ब्रिगेड कर्मचारी भी है. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी.

Advertisement
Advertisement