scorecardresearch
 

मुम्बई लोकल में सीट को लेकर झगड़ा और फिर फायरिंग

बीती रात मुम्बई में चलती लोकल ट्रेन में एक यात्री ने दूसरे पर फायरिंग कर दी. बाद में पता चला कि ये फायरिंग सीट को लेकर हुए झगड़े में हुई थी. जिस शख्स पर गोलियां चलाई गईं, वह फिलहाल खतरे से बाहर है, लेकिन अस्पताल में है. इस दौरान बाकी यात्री दहशत में आ गए. घटना सेंट्रल रेलवे के नाहर स्टेशन की है.

Advertisement
X
मुंबई का नाहूर स्टेशन
मुंबई का नाहूर स्टेशन

बीती रात मुम्बई में चलती लोकल ट्रेन में एक यात्री ने दूसरे पर फायरिंग कर दी. बाद में पता चला कि ये फायरिंग सीट को लेकर हुए झगड़े में हुई थी. जिस शख्स पर गोलियां चलाई गईं, वह फिलहाल खतरे से बाहर है, लेकिन अस्पताल में है. इस दौरान बाकी यात्री दहशत में आ गए. घटना सेंट्रल रेलवे के नाहर स्टेशन की है.

Advertisement

इस घटना ने मुंबई लोकल में सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, 25 साल के तबरेज जेठवा ने दादर से ट्रेन पकड़ी. इसके बाद ट्रेन में 4 लोगों से सीट को लेकर कहासुनी हो गई. इसी बीच तबरेज का पैर एक अन्य यात्री के पैर से लग गया. इसी पर विवाद हो गया और जिसे पैर लगा था, उसने फायरिंग कर दी.

फायरिंग के समय ट्रेन नाहूर स्टेशन पर पहुंच चुकी थी. फायरिंग करने वाला शख्स यहां उतरा और फरार हो गया. तबरेज को एक गोली छाती के नीचे और दूसरी कंधे पर लगी. वह फिलहाल सायन अस्पताल में भर्ती है और उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की बदौलत फायरिंग करने वाले शख्स की खोज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement