scorecardresearch
 

चक्रवात वायु की वजह से पहली मौत, मुंबई में एक बुजुर्ग की गई जान

चक्रवाती तूफान वायु की वजह से मुंबई में मौत का पहला मामला सामने आया है. अधिकारियों का कहना है कि एक एल्युमिनियम क्लैडिंग पैनल चर्चगेट स्टेशन के पास एक बिल्डिंग से टूटकर गिरा जिसकी वजह से 3 लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
चक्रवाती तूफान (फाइल फोटो-AP)
चक्रवाती तूफान (फाइल फोटो-AP)

Advertisement

मुंबई में तेज हवा और तूफान वायु के चलते एक व्यक्ति की चर्चगेट स्टेशन के पास मौत हो गई. तूफान वायु के प्रभाव की वजह से एक 63 वर्षीय व्यक्ति के ऊपर एल्युमिनियम का पैनल गिर गया. इस हादसे के बाद व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं और मौत हो गई.

अधिकारियों का कहना है कि चर्चगेट स्टेशन के पास एक बिल्डिंग से एल्युमिनियम क्लैडिंग पैनल टूटकर गिरा, जिसकी वजह से 3 लोग घायल हो गए.

इस हादसे में 2 व्यक्तियों को जहां मामूली चोटें आईं, वहीं एक मधुकर नारवेकर नाम के एक बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई. चोट लगने के तत्काल बाद ही शख्स को  जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वहां उन्हें बचाया नहीं जा सका. इस मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय इंक्वायरी गठित की गई है.

Advertisement

मुंबई में बुधवार को तेज बारिश के साथ तूफानी हवाएं भी चलीं. रात 8 बजे के करीब समुद्र तटों के पास ज्वार-भाटा भी देखने को मिला. कहा जा रहा है कि समुद्री उथल-पुथल के चलते उच्च ज्वार देखने को मिला. इसके चलते 3.87 मीटर और 12.70 मीटर का अंतर देखने को मिला.

गौरतलब है कि गुजरात की ओर लगातार बढ़ रहे चक्रवाती तूफान वायु से निपटने के लिए सरकार ने सारी व्यवस्थाएं कर रखी हैं. लेकिन तबाही की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

1967 से अब तक कुल 121 बार चक्रवाती तूफान आए है. सबसे ज्यादा चक्रवाती तूफान पिछले साल आए. सिर्फ चक्रवाती तूफान से पिछले साल 343 लोगों की मौत हुई और करीब 4000 करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement